Shahid Kapoor और उनकी पत्नी Meera Rajput ने खरीदी 3.5 करोड़ की Marcedes Maybach GLS 600 कार। क्या ख़ास है इस लक्ज़री कार में ?

Neha Gurung

Shahid Kapoor 

Shahid Kapoor एक जाने माने और मशहूर बॉलीवुड एक्टर है। इन्होने कई बॉलीवुड मूवीज में काम किया है। लोगो द्वारा इन की हर एक मूवी को काफी ज़्यादा पसंद किया जाता है। इन की हर एक मूवी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देती है।शाहिद कपूर ने कई रोमांटिक मूवीज में काम किया है और वही उन्होंने एक्शन थ्रिलर मूवीज पर भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर कर दर्शोकों का दिल जीता है। शाहिद कपूर कई ज़्यादा अवार्ड्स भी प्राप्त हुए है।

Shahid Kapoor Bought A Luxury New Car :-

आप सभी को बता दिया जाए के हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर और उन की पत्नी मीरा कपूर ने फ़िलहाल ही में एक नयी लक्ज़री Marcedes Maybach GLS 600 कार खरीदी है। उन्हें सभी से इस कार की बहुत बहुत बधाइयाँ मिल रही है। आप को बता दिया जाए कि हस्बैंड वाइफ ने मिल कर यह Marcedes Maybach GLS 600 कार लगभग 3.5 करोड़ रूपए की खरीदी है। उन्होंने अपने नए कार के साथ पोज़ देते हुए फोटो क्लिक करवाई है जो कि इंटरनेट पर काफी ही ज़्यादा वायरल हो गयी है। आप को बता दे कि यह नई लक्ज़री कार काफी ज़्यादा लोगो द्वारा पसंद की जा रही है। यह कार महंगी कारो में गिनी जाती है।

Bagheera Movie :- 2024 में रिलीज़ होने जा रही यह साउथ की मूवी का टीज़र हुआ लांच। लोगो में इस मूवी को देखने की उत्सुकता। पढ़िए पूरी खबर।

इस कार की मार्किट में काफी ज़्यादा डिमांड है। इस कार की लम्बाई 5205 mm है, चौड़ाई 2157 mm है, ऊंचाई 1838 mm है और साथ ही इस कार का व्हीलबेस 3155 mm है। इस कार के कर्व वेट 2785 kg है। आप को इस कार में ट्विन टर्बो चार्ज का ऑप्शन मिलता है जो कि 550 हॉर्स पावर प्रदान करता है। कार कार की फुल स्पीड 250 kmph है। 8.5 किलोमीटर प्रति लीटर का यह कार माइलेज देता है। आप को इस कार में 9 speed आटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा भी आप को दी गयी है और साथ ही में इस के अंदर 6 से ज़्यादा मोड्स देखने को मिल जाते है।

Shahid Kapoor और उनकी पत्नी Meera Rajput ने खरीदी 3.5 करोड़ की Marcedes Maybach GLS 600 कार। क्या ख़ास है इस लक्ज़री कार में ?

इस कार में आप को कई तरह के नए फीचर्स देखने को आसानी से मिल जाते है। अगर आगे हम बात करे इस कार के फीचर्स की तो इस कार में आप को लेग रेस्ट रेस्ट स्पेस मिलती है जहाँ आप बैक सीट को अनफोल्ड आराम से कर सकते है, साथ ही आप को इस कार में ब्लूटूथ कनेक्शन, USB कनेक्टिविटी, डबल वायरलेस चार्जिंग पॉइंट्स, नेविगेशन सिस्टम, स्टीयरिंग कण्ट्रोल सिस्टम, पार्किंग रियर कैमरा साथ ही आपको बैक सीट में अडजस्टेबल सीट बोलस्टर्स देखने को मिलते है।

और इस कार में आप को कप होल्डर्स, सिक्योरिटी के लिए एयर बैग्स, ABS कण्ट्रोल सिस्टम, EBD सिस्टम, क्लाइमेट कंटोल, हिल असिस्ट, रिकवरी मोड, चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स, कार बाउंस फीचर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड सीट्स, और साथ ही में इस कार के अंदर सभी सीट्स में मसाज की ऑप्शंस के साथ आप को उपलब्ध करवाई जाती है।

आपके  इस कार में आपको सेफ्टी फीचर्स भी उपलब्ध करवाए जाते है। यह कार आप को Brilliant Blue, Obsidian Black, Cavansite Blue और Selenite Silver आदि कई रंग में आप को यह कार उपलब्ध करवाई जाती है।

अगर आगे हम बात करे इस कार के कीमत के बारे में तो इस कार का बेस मॉडल 2.96 करोड़ से शुरू होता है जो कि इस कार टॉप मॉडल 4 करोड़ तक का आप को नज़दीकी शोरूम में आसानी से मिल जाता है। आप चाहे तो यह कार EMI द्वारा भी आसानी से खरीद सकते है।

केरल में फिर से मिला कोरोना का संक्रमण और वो भी नए वैरिएंट के साथ। हर बार वायरस की बीमारी केरल से ही क्यों शुरू होती है।

Shahid Kapoor और उनकी पत्नी Meera Rajput ने खरीदी 3.5 करोड़ की Marcedes Maybach GLS 600 कार। क्या ख़ास है इस लक्ज़री कार में ?

Shahid Kapoor Lifestyle :-

आप को बता दे कि शाहिद कपूर का जन्म 25 फरवरी 1981 नई दिल्ली में हुआ। इनके पिता का नाम पंकज कूर और माता जी का नाम नीलिमा अज़ीम है। इनका विवाह बॉलीवुड एक्ट्रेस मीरा राजपूत से हुआ। इनके 2 बच्चे भी है। शाहिद कपूर ने कई मूवी जैसे कि Kabir Singh, Jab We Met, Jersey, Bloody Daddy, Udta Punjab, Padmavat, Vivah आदि कई मशहूर और हिट फिल्में की है। इन्होने हाल ही में एक ब्लॉकबस्टर सीरीज Farzi की थी जो दर्शोकों द्वारा काफी ज़्यादा पसंद की गयी थी। इनके अगले साल तक कई नए मूवी प्रोजेक्ट्स आसानी से देखने को मिल जाएंगे

Share This Article
Leave a comment