Sajid Khan
Sajid Khan :- आप सभी को बता दिया जाए कि “Maya, Mother India जैसे मशहूर फिलोम में काम कर चुके साजिद खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। आप सभी को बता दे कि एक्टर साजिद खान एक कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से झूंझ रहे थे। इस गंभीर बीमारी के कारण उन्हें इस दुनिया से जाना पड़ा। उन्होंने 70 साल की उम्र में 22 दिसंबर को ही दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकरी के हिसाब से साजिद खान को केरल राज्य के अल्लापुज़हा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में एक्टर साजिद खान को दफनाया गया।
उन के बेटे द्वारा बताया गया कि उन के पिता काफी लम्बे समय से इस कैंसर की गंभीर बिमारी से झूंझ रहे थे। जिस कारण 22 दिसंबर 2023 को उन की मृत्य हो गयी। आप सभी को बता दे कि एक्टर साजिद खान के बेटे समीर ने बताया कि उन के पिता अपनी दूसरी पत्नी के साथ केरल के राज्य में रह रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि राजकुमार पीताम्बर राणा और सुनीता पीताम्बर ने उन्हें गोद लिया था और मशहूर फिल्म मेकर मेहबूब खान ने उन की अच्छी सी परवरिश की थी
उन का उस समय एक्टिंग के करियर में कोई ध्यान नहीं था। वह ज़्यादातर केरल में लोगो की सेवा करते थे। उन्हें समाज समाज करना अच्छा लगता था। उन का मन केरल में ही लगता था। इस लिए उन्होंने अपनी दूसरी शादी कर ली और हमेशा के लिए केरल में ही बस गए।
Sajid Khan Lifestyle :-
आइए अब बात कर ते है साजिद खान के प्रोफेशनल और निजी ज़िन्दगी के बारे में तो आप सभी को बता दे कि साजिद खान का जन्म 23 नवंबर 1970, मुंबई में हुआ था। उन के पिता कामरान खान और उन की माता मेनका खान। साथ ही उन की कजिन फराह खान और ज़ोया अख्तर है। साजिद खान एक मशहूर एक्टर, कॉमेडियन है और TV शोज में काम कर चुके है। यह ज़्यादातर हिंदी सिनेमा में ही काम करते थे। यह ज़्यादा मशहूर हॉउसफुल की सीरीज से हुए थे। साजिद खान एक बहुत अच्छे कॉमेडियन एक्टर थे। यह कई TV शोज के जज भी रह चुके है। जैसे कि इन्होने इंडियन नच बलिये सीजन के जज रह चुके है।
अगर आगे हम एक्टर साजिद खान के फिल्म और एक्टिंग करियर की बात करे तो साजिद खान ने बहुत सारी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने “हिम्मतवाला, हमशकल, हे बेबी, हॉउसफुल सीरीज, डरना ज़रूरी है, मुझ से शादी करो गी, मैं हूँ ना, हीट एंड डस्ट, झूट बोले कौवा काटे और दहशत आदि कई मशहूर फिल्मों में एक्टिंग की है। साजिद खान की अगर एजुकेशन की बात करे तो उन्होंने Maneckji Cooper School मुंबई से की है। साथ ही इन्होने फिर अपनी ग्रेजुएशन Mithibai College से की है।
आप सभी को बता दिया जाए कि एक्टर साजिद खान को बिगबॉस 16 में कंटेस्टेंट के रूप में आमंत्रिण किया गया था। वह बिगबॉस हाउस में 107 दिन तक रहे थे। उन का इतने दिन का ही बिगबॉस के कॉन्ट्रैक्ट में साइन था। वह एक फेमस एक्टर थे.उन के एक्टिंग को दर्शोकों द्वारा काफी ज़्यादा प्यार मिलता था। उन के सोशल मीडिया पर भी काफी फंस फोल्लोविंग थी।