OnePlus Nord 2T
OnePlus Nord 2T :- मार्किट में आपको एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन आसानी से देखने को मिल जाते है। कंपनी द्वारा अपने स्मार्टफोन्स में नए नए फीचर्स डाल कर लोगो को ज़्यादा से ज़्यादा अपने तरफ आकर्षित करते है। OnePlus एक जानी मानी कंपनी इस फ़ोन के सभी मॉडल्स को लोगो द्वारा काफी ज़्यादा प्यार मिला है। अगर आगे हम बात करे OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन की तो इस फ़ोन में आपको कई तरह के स्पेशल फीचर्स देखने को आसानी से उपलब्ध हो जाते है। लोगो द्वारा इस फ़ोन के कैमरा और बैटरी की काफी ज़्यादा तारीफ की जा रही है।
इस फ़ोन ने मार्किट में धमाल मचा रखी है। मार्किट में इस फ़ोन की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इस फ़ोन के लुक और डिज़ाइन की तरफ ज़्यादा ध्यान दिया गया है। इस फ़ोन का धांसू कैमरा आपका दिल जीत लेगा। तो आइए फिर आगे जानते है इस फ़ोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से।
OnePlus Nord 2T Battery & Storage :-
आइए सबसे पहले हम बात करते है OnePlus Nord 2T फ़ोन के बैटरी की तो इस फ़ोन में आपको 4,500 mAh की बैटरी उपलब्ध करवाई जाती है। आपको साथ ही इस फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग की ऑप्शन भी दी जाती है। साथ ही आपको इस फ़ोन में Amoled display दी जाती है, जिसका रेसुलेशन 1080 X 2400 और पिक्सेल 20:9 रेश्यो जो कि 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आप सभी को उपलब्ध करवाई जाती है। इस फ़ोन में आपको मेडिएटके प्रोसेसर भी दिया जाता है।
OnePlus Nord 2T फ़ोन android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। अगर आगे हम बात करे OnePlus Nord 2T फ़ोन के स्टोरेज की तो इस फ़ोन में आपको 8 GB RAM और साथ ही में 128 GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ आपको यह फ़ोन उपलब्ध करवाया जाता है।
Bigboss 17 :- Anurag Dobhal को क्यों मिला घमंडी होने का टैग ? पढ़िए पूरी खबर।
OnePlus Nord 2T Camera Quality :-
आइए अब आगे बात करते है OnePlus Nord 2T फ़ोन के कैमरा क्वालिटी की तो आपको बता दे कि इस फ़ोन का कैमरा बड़ा ही धांसू है। आप सभी को इस फ़ोन का कैमरा बड़ा ही पसंद आने वाला है। OnePlus Nord 2T फ़ोन में आपको 3 रियर कैमरे उपलब्ध करवाए जाते है जिस में से 50 MP का प्राइमरी कैमरा है जो कि SONY IMX766 सेंसर है। जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलिसशन है।
साथ ही इस फ़ोन दूसरा कैमरा 8 MP का SONY IMX355 अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ मिलता है। तीसरा लेंस 2 MP का मोनोक्रोम है। आपको इस फ़ोन के फ्रंट सेल्फी कैमरे के लिए 32 MP का SONY IMX615 सेंसर है। यह फ़ोन सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए बेस्ट है। ओवरआल इस फ़ोन का कैमरा आपके लिए बेस्ट रहने वाला है।
OnePlus Nord 2T Color Options :-
आइए अब बात करते है OnePlus Nord 2T फ़ोन के कलर ऑप्शंस के बारे में तो यह फ़ोन आपको Camo Green, Purple Mist और साथ ही में Pacific Pearl आदि रंग में आपको यह फ़ोन उपलब्ध करवाया जाता है। इस फ़ोन के सभी कलर फ़ोन के लुक और डिज़ाइन को और भी निखार देते है।
OnePlus Nord 2T Competitors :-
आइए अब आगे बढ़ते और बात करते है OnePlus Nord 2T फ़ोन के rivals के बारे में तो इस फ़ोन को IQOO Neo 6, Poco F4 5G, Samsung Galaxy A53 5G, Xiaomi 11i और Nothing Phone (1) आदि फ़ोन इस फ़ोन को मार्किट में टक्कर दे रहे है। पर यह सभी फ़ोन को टक्कर दे के आगे निकल चूका है।
OnePlus Nord 2T Price :-
आइए अब आखिर में बात करते है OnePlus Nord 2T फ़ोन के कीमत के बारे में तो आपको यह फ़ोन 8 GB RAM और साथ ही में 128 GB स्टोरेज वैरिएंट वाला 28,999 रूपए में आसानी से मार्किट में मिल जाता है। आप इस फ़ोन EMI द्वारा भी आसानी से खरीद सकते हो।