Techno Phantom V Fold 5G में मिल रही है बड़ी बैटरी। लोग बंद आँख से खरीद रहे है यह स्मार्टफोन।

Neha Gurung

Techno Phantom V Fold 5G 

Techno Phantom V Fold 5G :- आपको बता दिया जाए कि आजकल कंपनी द्वारा कई स्मार्टफोन्स लांच किये जा रहे है। मार्किट में आपको एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। आज के टाइम में स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक एहम हिस्सा बन चूका है। आजकल सारे ही काम फ़ोन्स द्वारा ही संभव है। आज भारत टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत आगे बढ़ गयी है। टेक्नोलॉजी की बात करे तो इस के मामले में स्मार्टफोन सबसे पहले नंबर पर आता है।

अगर आगे हम बात करे Techno Phantom V Fold 5G स्मार्टफोन के बारे में तो कंपनी द्वारा इस फ़ोन में कई तरह के नए फीचर्स डालें है जो लोगो द्वारा काफी ज़्यादा पसंद किया जा रहा है। लोग इस फ़ोन के लुक और डिज़ाइन के दीवाने बन चुके है। मार्किट में इस Techno Phantom V Fold 5G स्मार्टफोन ने धूम मचा दी है। लोग इस फ़ोन को काफी ज़्यादा पसंद कर रहे है। आइए फिर आगे जानते है इस फ़ोन के बैटरी, स्टोरेज और कीमत के बारे में विस्तार से।

Techno Phantom V Fold 5G Battery & Storage :-

आइए अब बात करते है Techno Phantom V Fold 5G स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में तो आपको बता दिया जाए के इस फ़ोन में आपको 5,000 mAh की बैटरी उपलब्ध करवाई जाती है। अगर बात करे इस फ़ोन की बैटरी की तो कंपनी दावा करती है कि इसकी बैटरी 15 मिनट में 40-50 % चार्ज कर देती है। अगर इसकी बैटरी पूरी चार्ज हो जाए तो आप इससे 11 से 12 घंटा आराम से इस्तेमाल कर सकते हो। इस फ़ोन में आपको 45 W वायर्ड charged का पूरा पूरा सपोर्ट मिलता है। यह डिवाइस Android 13 पर काम करता है।

अगर बात करे Techno Phantom V Fold 5G स्मार्टफोन के स्टोरेज की तो यह 2 स्टोरेज वैरिएंट के साथ आपको उपलब्ध करवाया जाता है। आपको इस फ़ोन में 12 GB RAM और साथ ही में 256 स्टोरेज और 12 GB RAM के साथ 512 GB स्टोरेज उपलब्ध करवाया जाता है।

Techno Phantom V Fold 5G में मिल रही है बड़ी बैटरी। लोग बंद आँख से खरीद रहे है यह स्मार्टफोन।

5G Unlimited Data Band News :- अब Users को Jio में नहीं मिलेगा 5G अनलिमिटेड डाटा। पढ़िए पूरी खबर।

Techno Phantom V Fold 5G Camera & Features :-

आइए अब बात करते है Techno Phantom V Fold 5G स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी के बारे में तो आपको इस फ़ोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 50 MP का 2x पोट्रैट सेंसर और साथ ही में 13 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा उपलब्ध करवाया जाता है। आपको बता दे कि लोग इस फ़ोन के कैमरा क्वालिटी की ज़्यादा तारीफ कर रहे है। लोगो द्वारा इस फ़ोन के कैमरे को ज़्यादा पसंद कर रहे है। अगर आगे हम बात करे Techno Phantom V Fold 5G स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे की तो इसके मेन स्क्रीन में आपको 16 MP का कैमरा मिलता है और साथ ही 32 MP का सब स्क्रीन कैमरा मिलता है।

Techno Phantom V Fold 5G स्मार्टफोन में आपको 7.58 इंच का LTPO Amoled Display उपलब्ध करवया जाता है। इस फ़ोन में आपको बैक साइड पर शार्प फ्लैशलाइट टॉर्च भी मिलती है। इस फ़ोन में आपको Gorilla Glass, plastic back और साथ ही aluminum Frame के साथ मिलता है।

Techno Phantom V Fold 5G Color Options :-

आइए अब बात करते है Techno Phantom V Fold 5G स्मार्टफोन के कलर ऑप्शंस के बारे में तो आपको यह फ़ोन आपको सिर्फ 2 ही कलर Black और White में ही उपलब्ध करवाया जाता है।

Techno Phantom V Fold 5G में मिल रही है बड़ी बैटरी। लोग बंद आँख से खरीद रहे है यह स्मार्टफोन।

Techno Phantom V Fold 5G Competitors :-

अगर अब हम बात करे Techno Phantom V Fold 5G स्मार्टफोन के rivals के बारे में तो इस फ़ोन को Samsung Galaxy Z  Fold5, OnePlus Open, IPhone 14, Oppo Find N3 और Xiaomi Mix Fold 3 आदि फ़ोन इस स्मार्टफोन को मार्किट में टक्कर दे रहे है।

Gold :- नए साल 2024 आने तक क्या गोल्ड और सिल्वर के रेट में आएगी बढ़ावत। पढ़िए पूरी खबर को और जानिए क्या है गोल्ड का भाव।

Techno Phantom V Fold 5G Price :-

आइए अब आखिर में बात करते है Techno Phantom V Fold 5G स्मार्टफोन के कीमत के बारे में तो 12 GB RAM और साथ ही में 256 स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 88,888 रूपए है और वही 12 GB RAM के साथ 512 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 99,999 रूपए है। आप यह फ़ोन मार्किट में आसानी से खरीद से सकते हो। आप चाहे तो इस फ़ोन को EMI द्वारा भी खरीद सकते हो।

Share This Article
Leave a comment