Samsung Galaxy 24 Ultra
Samsung Galaxy 24 Ultra :- भारत में आप सभी को एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन आसानी से देखने को उपलब्ध हो जाते है। कंपनी द्वारा हर साल कई स्मार्टफोन्स को मार्किट में लांच किया जाता है। फ़ोन की डिमांड मार्किट में दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आज के समय वैसे ही फ़ोन का हमारे जीवन एक एहम हिस्सा बन चूका है। आप को बता दिया जाए कि Samsung एक जानी मानी कंपनी है। लोगो द्वारा इस कंपनी के फ़ोन को काफी ज़्यादा पसंद किया जाता है।
Samsung Galaxy 24 Ultra स्मार्टफोन फ़िलहाल में ही मार्किट में लांच हुआ है। लोगो द्वारा इस फ़ोन को काफी ज़्यादा पसंद किया जा रहा है। इस फ़ोन में आप को कई तरह के नए फीचर्स देखने को आसानी से उपलब्ध हो जाते है। इस फ़ोन के लुक और डिज़ाइन की तरफ कंपनी द्वारा काफी ज़्यादा ध्यान दिया गया है। आइए तो फिर आगे जानते है Samsung Galaxy 24 Ultra फ़ोन के बैटरी बैकअप, स्टोरेज और कीमत के बारे में विस्तार से।
Samsung Galaxy 24 Ultra Battery & Storage :-
आइए अब हम सब से पहले बात करते है Samsung Galaxy 24 Ultra स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में तो आप सभी को इस फ़ोन में 5,000 mAh की बैटरी उपलब्ध करवाई जाती है साथ ही आप को इस में 45 W का सुपर फ़ास्ट वायर्ड चार्ज और वायरलेस चार्जिंग का फुल सपोर्ट मिलता है। अगर वही आगे हम बात करे Samsung Galaxy 24 Ultra स्मार्टफोन के स्टोरेज के बारे में तो आप को इस फ़ोन में 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज, 12 GB RAM + 512 GB स्टोरेज और साथ ही 12 GB RAM + 1 TB के वैरिएंट के साथ आप को यह फ़ोन मिल जाता है।
Samsung Galaxy 24 Ultra Features & Camera :-
आइए अब बात करते है Samsung Galaxy 24 Ultra स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में तो आप सभी को बता दिया जाए कि आप को इस फ़ोन में 6.8″ इंच की AMOLED Screen देख ने को मिलती है। जो कि आप को 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। Samsung Galaxy 24 Ultra स्मार्टफोन के अंदर आप को ऑक्टाकोर की तरफ स्नैपड्रगन 8 और जेन 3 ऑप्शंस के साथ मिलती है। आप को इस फ़ोन के बैक में शार्प फ्लैशलाइट भी देखने को मिलती है साथ ही फ़ोन की सिक्योरिटी के लिए कंपनी द्वारा फिंगर प्रिंट सेंसर भी उपलब्ध करवाया जाता है।
आइए आगे हम बात करते है Samsung Galaxy 24 Ultra स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की तो आप को इस फ़ोन में 200 MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है। इस का सेंसर 1/1.3 इंच का है और साथ ही यह minuscule 0.6 माइक्रो मीटर पिक्सेल डायमेंशन के साथ आप को उपलब्ध करवाया जाता है। यह फ़ोन वीडियो कालिंग के लिए सब से बेस्ट रहने वाला है। लोगो द्वारा फ़ोन के कैमरे की ज़्यादा तरीफ की जा रही है।
Samsung Galaxy 24 Ultra Color Options & Rivals :-
आइए अब हम आगे बढ़ते है और Samsung Galaxy 24 Ultra स्मार्टफोन के कलर ऑप्शंस की बात करते है तो आप को इस फ़ोन में 4 कलर Titanium Black, Titanium Grey, Titanium Violet और Titanium Yellow में उपलब्ध करवाया जाता है। वही अगर हम इस फ़ोन के कॉम्पिटिटर्स की बात करे तो Iphone 15 और Iphone 15 Pro जैसे तकड़े फ़ोन इस फ़ोन को मार्किट में टक्कर दे रहे है।
Gita Jayanti कब और क्यों मनाया जाता है ? जानिए गीता जयंती के सही समय, तारीख और विधि के बारे में।
Samsung Galaxy 24 Ultra Price :-
आइए अब आखिर में हम बात करते है Samsung Galaxy 24 Ultra स्मार्टफोन के कीमत के बारे में तो आप सभी को यह फ़ोन 92,990 रूपए में इंडियन मार्किट में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। आप इस फ़ोन को ऑनलाइन भी आसानी से खरीद सकते हो। आप चाहे तो यह फ़ोन EMI द्वारा भी खरीद सकते हो।