IQOO Z7 Pro
IQOO Z7 Pro :- आज कल मार्किट में स्मार्टफोन्स की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कम्पनी द्वारा हर साल कई स्मर्टफ़ोन्स को मार्किट में लांच किया जाता है। वैसे ही फ़ोन का हमारे ज़िन्दगी में एक ख़ास जगह है। आज कल सारे काम ऑफिस के हो या घर के सभी काम फ़ोन द्वारा ही किये जाते है। टेक्नोलॉजी के मामले में भारत काफी ज़्यादा आगे बढ़ चूका है अगर बात IQOO कम्पनी की तो इस कंपनी के सभी मॉडल्स को लोगो द्वारा काफी ही ज़्यादा पसंद किया जाता है।
IQOO Z7 Pro स्मार्टफोन ने मार्किट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इस फ़ोन में आप को कई तरह के ख़ास फीचर्स आसानी से देख ने को मिल जाते है। इस फ़ोन के कैमरा क्वालिटी काफी ही ज़्यादा बेहतरीन है। आइए तो फिर आगे हम जानते है IQOO Z7 Pro स्मार्टफोन के बैटरी, स्टोरेज, कैमरा क्वालिटी और कीमत के बारे में विस्तार से।
IQOO Z7 Pro Battery & Storage :-
आइए अब हम सब से पहले बात करते है IQOO Z7 Pro स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में तो इस फोन में आप को 4,600 mAh की बैटरी उपलब्ध करवाई जाती है। साथ ही पावर बैक के लिए फ़ोन में 66 W का फुल चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी द्वारा यह भी कहा गया है कि IQOO Z7 Pro स्मार्टफोन को 0-50 % चार्ज होने में 22 मिनट का समय लगता है। अगर वही हम बात करे IQOO Z7 Pro स्मार्टफोन के स्टोरेज के बारे में तो आप को इस फ़ोन में 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज, 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज दो वैरिएंट ऑप्शन के साथ आप को उपलब्ध करवाया जाता है।
IQOO Z7 Pro Features & Camera Quality :-
आइए अब हम आगे बढ़ते है और बात करते है IQOO Z7 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में तो इस फ़ोन में आप को 6.78 इंच का सुपर विशन डिस्प्ले दी गयी है। जो कि 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। आप को IQOO Z7 Pro स्मार्टफोन के डिस्प्ले में 2400 X 1080 पिक्सेल का रेजुलेशन मिलता है। परफॉरमेंस के तौर में इस फ़ोन में 4 नैनोमीटर पर बना mediatek dimensity 7200 5G प्रोसेसर दिया गया है। इस फ़ोन में आप को ब्लूटूथ कनेक्शन, WIFI कनेक्शन, GPS, 2G, 3G, 4G और 5G के साथ साथ USB टाइप C के ऑप्शन के साथ आप को यह फ़ोन मिलता है।
अगर वही हम बात करे IQOO Z7 Pro स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की तो इस फ़ोन में आप को 64MP OIS इनबिल्ड कैमरा दिया जाता है। 2MP का बोकेह कैमरा और साथ ही में वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध करवाया जाता है। फ़ोन के बैक में फ्लैशलाइट ऑप्शन और सिक्योरिटी के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
IQOO Z7 Pro Color Options & Competitors :-
आइए अब आगे जानते है IQOO Z7 Pro स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन के बारे में तो यह फ़ोन आप को Blue Lagoon और Graphite Matte दो ही कलर में मिलता है पर वही अगर हम बात करे IQOO Z7 Pro स्मार्टफोन के रिवल्स की तो इस फ़ोन को Google Pixel 6a, Samsung Galaxy A54, Infinix GT 10 Pro और Realme 11 pro आदि फ़ोन इस फ़ोन को मार्किट में टक्कर दे रहे है।
IQOO Z7 Pro Price :-
इस फ़ोन की कीमत आप को कुछ अलग अलग वैरिएंट के साथ अलग अलग कीमत में कुछ इस प्रकार देख ने को मिलेगी।
KIA seltos 2024 में दिया जा रहा हैं एक धमाकेदार ऑफर जानिए इस कार के सभी फीचर्स के बारे में।
- 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज = Rs. 23,999
- 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज = Rs. 24,999
आप इस फ़ोन को ऑनलाइन या EMI द्वारा भी आसानी से खरीद सकते हो।