Honor 90 GT
Honor 90 GT :- आप को मार्किट में एक से बढ़ कर एक अच्छे फीचर्स से भरे हुए कई स्मार्टफोन्स देख ने को आसानी से मिल जाते है। मार्किट में लोगो द्वारा फ़ोन की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिस कारण स्मार्टफोन्स की सेल और भी ज़्यादा बढ़ रही है।
अगर हम बात करे Honor 90 GT स्मार्टफोन के बारे में तो इस फ़ोन में आप को कई नए फीचर्स देख ने को मिलते है। इस फ़ोन के कैमरे क्वालिटी के लोग दीवाने हो चुके है। इस फ़ोन के लुक और डिज़ाइन की तरफ ज़्यादा ध्यान दिया गया है। आइए तो फिर आगे जानते है इस स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप, स्टोरेज, कैमरा क्वालिटी और कीमत के बारे में और भी विस्तार से।
Honor 90 GT Battery & Storage :-
आइए अब हम सब से पहले बात करते है Honor 90 GT स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में तो आप को इस में 5,000 mAh की बैटरी उपलब्ध करवाई गयी है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के snapdragon 8 और साथ ही Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। आप को यह फ़ोन 100 W की फुल स्पीड चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है। कंपनी द्वारा कहा गया है कि फ़ोन को 0-100 % तक चार्ज के लिए 30 मिनट का वक़्त लगता है।
और वही अगर हम बात करे इस फ़ोन के स्टोरेज के बारे में तो इस फ़ोन में आप को 256 GB, 512 GB और साथ 1TB स्टोरेज के ऑप्शंस के साथ आप को मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Magic UI 7.2 पर काम करता है। इस फ़ोन में ड्यूल सिम का सपोर्ट भी आप को मिलता है।
Tata Punch 2023 में मिलेंगे भर भर के फीचर्स और वो भी कम कीमत पर। जानिए इसकी किफायती दाम के बारे में।
Honor 90 GT Features & Camera :-
आइए अब हम बात करते है Honor 90 GT स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे तो इस फोन में आप को 6.70 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस में 120 Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ साथ 4G, 5G, ब्लूटूथ 5.3, GPS सिस्टम के साथ आप को उपलब्ध करवाया जाता है। यह फ़ोन 162.5 mm X 75.3 mm X 7.9 mm का है। Honor 90 GT स्मार्टफोन का वजन 187 ग्राम है।
अगर आगे हम बात करे Honor 90 GT स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी के बारे में तो आप को इस फ़ोन में 50 MP का SONY IMX 906 प्राइमरी कैमरा, 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और साथ ही 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। यह फ़ोन वीडियो ग्राफी और फोटो ग्राफी के लिए बेहतरीन फ़ोन है। लोगो द्वारा इस फ़ोन के कैमरे की ज़्यादा तारीफ की जा रही है।
Honor 90 GT Color Options & Rivals :-
आइए अब बात करते है Honor 90 GT स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन के बारे में तो इस में आप को Blue, Blazing Gold और Starlight Black आदि कलर में आप को मिलता है। अगर वही अगर हम बात करे इस फ़ोन के रिवल्स के बारे में तो इस फ़ोन को Moto Edge 40, Redmi K70 और Media Tek Dimensity 8020 आदि फ़ोन इस फ़ोन को मार्किट में टक्कर दे रहे है।
Honor 90 GT Price :-
आइए अब हम आखिर में बात करते है Honor 90 GT स्मार्टफोन के कीमत के बारे में तो यह फ़ोन आप को 32,000 रूपए से शुरू होकर 43,000 रूपए तक का आप को यह फ़ोन मार्किट से मिल जाता है। आप इस फ़ोन को ऑनलाइन भी आसानी से खरीद सकते हो। आप इसे EMI द्वारा भी खरीद सकते हो।