Shahrukh Khan ने आखिर क्यों ठुकराई थी हॉलीवुड ऑस्कर विनिंग मूवी ? जानिए आखिर क्या था मूवी ठुकराने का कारण। पढ़िए पूरी ख़बर।

Neha Gurung

Shahrukh Khan 

Shahrukh Khan :- जैसा कि आप सभी को पता ही है कि शाहरुख़ खान बॉलीवुड के जाने माने और मशहूर एक्टर है। इन्होने कई बॉलीवुड मूवीज में काम किया है। इन्हे बॉलीवुड का “किंग खान” भी कहा जाता है। आप को बता दे कि पिछले वर्ष यानी 2023 में बैक टू बैक 3 हिट मूवीज में एक्टिंग की थी। साथ ही इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए थे। आज हर जगह सिर्फ किंग खान की नाम और किंग खान की मूवीज ही चल रही है। आप को बता दे कि शाहरुख़ खान ने हाल ही में अपने कुछ खुलासे किये है। आइए तो फिर आगे हम जानते है इस के बारे में और भी विस्तार से।

आप सभी को बता दे कि शाहरुख खान को मॉस्चर विनर फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में होस्ट का रोल अदा करने के लिए कहा गया था। आप को बता दे कि शाहरुख़ खान ने यह भी बताया कि उन्हें दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट वर्ष 2024 में हॉलीवुड में उन्हें काम मिला था। जिस के बारे में एक्टर ने खुल कर बात की है। शाहरुख़ खान ने बताया कि डैनी बॉयल ने उन्हें रोल ऑफर किया था। परन्तु आप सभी को बता दे कि शाहरुख़ खान ने यह रोल अदा करने से मना कर दिया था। दरसल ऐसा हुआ था जब डैनी बॉयल ने उन्हें यह रोल ऑफर किया था।

तब शाहरुख़ खान भारत में थे और वह उस समय सोनी चैनल पर शो कास्ट होने वाला “कोन बनेगा करोड़पति” को होस्ट कर रहे थे। इस के बाद कहा जा रहा था कि यह रोल बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अनिल कपूर को दे दिया गया था। आप को बता दे कि इवेंट के दौरान शाहरुख़ खान ने बताया कि हाँ मुझे स्लमडॉग मिलियनेयर मुझे ऑफर हुई थी। मैंने मिस्टर बॉयल के साथ काफी समय बिताया है। वह एक स्वीट पर्सन है। परन्तु मैं उस समय टेलीविज़न शो कोन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहा था। वही कौन बनेगा करोड़पति के मेकर्स ने इस मूवी के लिए सिफारिश भी लगायी थी। परन्तु शाहरुख़ खान यह रोल नहीं कारन चाहते थे।

Shahrukh Khan ने आखिर क्यों ठुकराई थी हॉलीवुड ऑस्कर विनिंग मूवी ? जानिए आखिर क्या था मूवी ठुकराने का कारण। पढ़िए पूरी ख़बर।

क्योकि इस में होस्ट का नेगेटिव साइड दिखाया जाने वाला था। शाहरुख़ खा ने बताय कि में होस्ट के रूप में बेईमान था और धोका दे रहा था। साथ ही उन्होंने मिस्टर बॉयल से कहा कि मैं यह नहीं कर सकता क्योकि में कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहा हूँ। मेरे से भी अच्छे अच्छे एक्टर्स है जो इस शो को अच्छे से होस्ट कर सकते है। शाहरुख़ खान ने अनिल कपूर सर का नाम आगे रखा और कहा कि अनिल सर भी काफी अच्छे होस्ट है। जब शाहरुख़ खान से सवाल पूछा गया कि आप कब हॉलीवुड मूवीज में नज़र आओगे ?

इस पर शाहरुख़ खान कहते है कि उन्हें अभी तक कोई भी अच्छी हॉलीवुड मूवी ऑफर नहीं हुई है। मेरी इस बात पर कोई भी विश्वास नहीं करता कि मुझे कोई हॉलीवुड मूवी नहीं ऑफर हुई है। आप को बता दे कि हाल ही में दीपिका पादुकोण को 77वें BAFTA अवार्ड को प्रेजेंट करने के लिए आमंत्रण किया गया है। यह लाइव अवार्ड शो लंदन में किया जाएगा। इस पर दीपिका पादुकोण हॉलीवुड के कई फेमस एक्टर्स के साथ स्टेज शेयर करती हुई नज़र आएँगी। यह एक बहरत देश के लिए बड़ी ही गर्व की बात है।

Pushpa 2 :- दर्शोकों का अब इंतज़ार हुआ खत्म, “Pushpa 2 The Rule” मूवी जल्द ही होने वाली है सिनेमा घरो में रिलीज़। पढ़िए पूरी ख़बर।

Shahrukh Khan Lifestyle :-

आप सभी को बता दे कि शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को न्यू दिल्ली भारत में हुआ था। इन की पत्नी बॉलीवुड की फेमस प्रोडूसर गौरी खान है। दोनों कपल्स वर्ष 1991 में शादी के अटूट बंधन में बंध चुके थे। इन के पिता जी का नाम मेरे ताज मोहम्मद खा है तथा माता जी का नाम लतीफ़ फातिमा खान है। इन की एक बहन है जिस का नाम शहनाज़ लालारुख खान है। आप को बता दे कि शाहरुख़ खान के 3 बच्चे है एक सब से बड़ा आर्यन खान। उस से छोटी बेटी सुहाना खान तथा सब से छोटा बेटा अब्रम खान है।

Shahrukh Khan ने आखिर क्यों ठुकराई थी हॉलीवुड ऑस्कर विनिंग मूवी ? जानिए आखिर क्या था मूवी ठुकराने का कारण। पढ़िए पूरी ख़बर।

आप को बता दे कि शाहरुख़ खान ने साल 2023 में बैक टू बैक 3 मूवीज में काम किया। सब से पहले रिलीज़ हुई मूवी “पठान” में नज़र आये थे। इस मूवी को 25 जनवरी 2023 को भारत के सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया था। इस मूवी को डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया गया था। इस मूवी का कुल बजट 240 करोड़ रूपए था। अगर आगे हम बात करे पठान मूवी के ओवर आल कलेक्शन के बारे में तो इस मूवी ने 1,050.30 करोड़ रूपए तक की कमाई की थी। वही पठान मूवी के बाद शाहरुख़ खान “जवान मूवी में नज़र आये थे। जहाँ यह मूवी 7 सितम्बर 2023 को भारत के सिनेमा घरो पर रिलीज़ की गयी थी।

इस मूवी को एटली कुमार द्वारा डायरेक्ट किया गया था और इस मूवी की प्रोडूसर शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान थी। इस मूवी का कुल बजट 300 करोड़ रूपए था। वही आगे अगर हम बात करे इस मूवी के ओवर आल कलेक्शन के बारे में तो जवान मूवी ने 1,148.32 करोड़ रूपए तक की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी। यह दोनों मूवी एक्शन से भरी मूवी है। जिसे आप हिंदी भाषा में आसानी से देख सकते हो। वही 21 दिसंबर 2023 को शाहरुख़ खान की डंकी मूवी को भारत में रिलीज़ किया गया था। यह मूवी “राजकुमार हिरानी” द्वारा डायरेक्ट की गयी है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस 470 करोड़ रूपए ताकि की कमाई की है।

शाहरुख़ खान सोशल मीडिया पर भी काफी ज़्यादा फेमस है। इन के इंस्टा ग्राम पर 46.1 मिलियन फोल्लोवेर्स है। वह अपने पोस्ट और वीडियोस के ज़रिये अपने फैंस के साथ इंटरैक्ट करते है। दर्शोकों द्वार शाहरुख़ खान की हर एक मूवी को बेहद ही पसंद किया जाता है। आप शाहरुख़ खान को अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में भी बहुत जल्द देख सकते हो।

Pulwama attack : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मारे गए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी.

आप इन्हे “ऑपरेशन खुकरी”, बॉलीवुड लायन, जवान 2 आदि कई अपकमिंग मूवीज में आप को एक्टिंग करते हुए दिख सकते है। आप को एक्टर के हर एक मूवी में अलग अलग रोल देख ने को मिलते है। जिस कारण लोग शाहरुख़ खान की एक्टिंग की बेहद ही तरीफ करते है। शाहरुख़ खान के एक्टिंग देख हर एक शख्स उन का दीवाना बन जाता है।

Shahrukh Khan ने आखिर क्यों ठुकराई थी हॉलीवुड ऑस्कर विनिंग मूवी ? जानिए आखिर क्या था मूवी ठुकराने का कारण। पढ़िए पूरी ख़बर।

Share This Article
Leave a comment