Shahrukh Khan
Shahrukh Khan :- आप सभी को बता दे कि शाहरुख़ खान बॉलीवुड के जाने माने और मशहूर एक्टर है। इन्होने बॉलीवुड में कई मूवीज की है जो बॉक्स ऑफिस पर काफी ज़्यादा सुपर डुपर हिट है। आप को बता दे कि अगर कहे साल 2023 शाहरुख़ खान के नाम था तो कहना गलत नहीं होगा क्योकि शाहरुख़ खान ने पिछले वर्ष 2023 में बैक टू बैक 3 मूवी की थी। पहले पठान, जवान फिर डंकी।
आप को बता दे कि तीनो मूवी बॉक्स ऑफिस पर काफी ज़्यादा सुपर से ऊपर थी। लोगो द्वारा इन सभी मूवीज को बेहद ही पसंद किया जाता है। आइए अब आगे हम शाहरुख़ खान और उन की धर्म पत्नी गौरी खान की फर्स्ट वैलेंटाइन डे के किस्से को बड़े ही विस्तार से पढ़ते है।
Shahrukh Khan & Gauri Khan :-
जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि दोनों कपल्स की जोड़ी को फैंस द्वारा बेहद ही प्यार मिलता है। इन दोनों कपल्स ने काफी लम्बे समय से साथ में सफर तय किया है। दोनों की शादी 1991 को हुई थी। आज बॉलीवुड में शाहरुख़ खान और गौरी खान की जोड़ी की खूब ज़्यादा तारीफ की जाती है। आइए अब हम आगे बात करते है कि शाहरुख़ खान ने अपनी धर्म पत्नी गौरी खान को अपने फर्स्ट वैलेंटाइन में क्या गिफ्ट दिया था। आप सभी को बता दे कि वर्ष 2023 में शाहरुख़ खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर “Ask SRK” नाम का सेशन चैट शुरू किया था।
जहाँ शाहरुख़ खान के सभी फैंस उन से कोई भी सवाल आसानी से पूछ सकते थे। जहाँ फिर तो फैंस को यह एक सुनेहरा मौका मिला गया था। जहाँ कई फैंस द्वारा शाहरुख़ खान यह पूछा गया था कि उन्होंने अपने फर्स्ट वैलेंटाइन डे पर गौरी खान को क्या गिफ्ट दिया था ? तब फैंस द्वारा पूछने पर शाहरुख़ खान का रिप्लाई आता है जहाँ वह यह लिखते है कि “इतना तो मुझे याद नहीं परन्तु जहाँ तक मुझे याद है मैंने अपने फर्स्ट वैलेंटाइन पर गौरी को पिंक कलर के प्लास्टिक के झुमके गिफ्ट दिए थे।
आप को बता दे कि इंटरव्यू के दौरान जब शाहरुख़ खान से जब उन के पहली क्रश के बारे में पूछा गया था तो इस पर शाहरुख़ खान ने बताया कि गौरी तब 14 साल की थी और मैं 18 वर्ष का था। मैं गौरी से दिल्ली के एक फंक्शन पार्टी में मिला था जहाँ गौरी सिर्फ एक ऐसी अकेली लड़की थी जिस ने मेरे से 3 सेकंड्स तक मेरे से बात की थी। मैं उस के तरफ काफी ज़्यादा आकर्षित हो गया था। फिर तो मुझे सिर्फ गौरी ही चाहिए थी। आप को बता दे कि शाहरुख़ खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है। इन के साथ कई बॉलीवुड एक्ट्रेस रोमांस करना चाहती है।
Shahrukh Khan Lifestyle :-
आप सभी को बता दे कि शाहरुख़ खान जन्म 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली भारत में हुआ था। इन के पिता जी का नाम मीर ताज मोहम्मद खान और माता जी का नाम लतीफ़ फातिमा खान है। शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान है। इन दोनों कपल्स की शादी 25 अक्टूबर 1991 को हिन्दू रीती रिवाज़ो से हुई थी। वही इन के तीन बच्चे है सब से पहले इन का बेटा अयान जो कि सन् 1997 में हुआ था। वही इन की बेटी सुहाना खान जो सन् 2000 में हुई थी। आप को बता दे कि सुहाना खान भी अब बॉलीवुड में एंट्री मार चुकी है। वही इन का तीसरा बेटा अब्रम सन् 2013 में हुआ था।
शाहरुख़ खान काफी ज़्यादा मशहूर एक्टर है जिन की हर एक मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है। अगर आगे हम बात करे शाहरुख़ की मूवी के बारे में तो शाहरुख़ खान ने हाल ही में डंकी, पठान, जवान, दिलवाले, रईस, चेन्नई एक्सप्रेस, रब ने बना दी जोड़ी, जीरो, चक दे इंडिया और हैप्पी न्यू जैसी हिट मूवीज में काम किया है। शाहरुख़ खान एक फेमस एक्टर होने के साथ साथ एक बॉलीवुड प्रोडूसर भी है। आप को बता दे कि शाहरुख़ खान की मूवी ओम शान्ति ओम में उन की पत्नी गौरी खान ने पैसे इन्वेस्ट किये थे और साथ ही वह उस मूवी की प्रोडूसर थी।
वही इस मूवी की डायरेक्टर फ़राह खान थी। साथ ही शाहरुख़ खान के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लीड किया गया था। आप को बता दे कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ खान की ऑफ़ स्क्रीन और ऑन स्क्रीन जोड़ी दर्शोकों द्वारा बेहद ही पसंद की जाती है। हालाँकि शाहरुख़ खान 90’s की एक्टर है। परन्तु उस समय भी शाहरुख़ खान की मूवीज काफी फेमस होती थी और साथ ही भी खान की मूवी बेहद हिट और लोगो की पसंदीदा मूवीज में से एक है। शाहरुख़ खान सोशल मीडिया पर भी काफी ज़्यादा फेमस है। उन के इंस्टाग्राम पर 46.1 मिलियन फोल्लोवेर्स है।
सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान अपने पोस्ट और वीडियोस के ज़रिये फैंस से इंटरैक्ट करते है। वह हर दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट और रील्स अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते है। लोग शाहरुख़ खान को खूब पसंद करते है। उन की मूवी के हिट होने के कारण उन के नज़दीकी फैंस है। शाहरुख़ खान को अपने फैंस का काफी ज़्यादा सपोर्ट भी है। फैंस शाहरुख़ खान को “बॉलीवुड का बादशाह” और किंग खान के नाम से भी पुकारते है। आप को बता दे कि किंग खान के घर के बहार आये दिन उन के फैंस की काफी ज़्यादा भीड़ नज़र आती है। लोग उन से मिलने के लिए दूर दूर से आते है।
आप को यह भी बता दे कि शाहरुख़ खान के घर का नाम “मन्नत” है। अगर हम बात करे शाहरुख़ खान के नेट वर्थ की तो किंग खान 6,300 करोड़ के मालिक है। किंग खान की बेटी सुहाना खान भी अब बॉलीवुड में अपने कदम रख चुकी है। जहाँ सुहाना खान को भी दर्शोकों द्वारा बेहद प्यार मिलता है। बॉलीवुड की जानी मानी और फेमस फॅमिली में से एक शाहरुख़ खान की फॅमिली मानी जाती है। जहाँ सभी में काफी ज़्यादा प्यार दिखता है। इन के पुरे फॅमिली को कई अवार्ड्स फंक्शन या फिर कोई वेडिंग रिसेप्शन में कई बार इकटठे भी स्पॉट किया जाता है। जहाँ सभी एक साथ काफी अच्छे लगते है।