Ravi Kishan ने शाहरुख़ खान को बताया अपना पुराना दोस्त, वल्गर गाने को ले कर रवि किशन का बड़ा ऐलान। पढ़िए पूरी खबर।

Neha Gurung

Ravi Kishan 

Ravi Kishan :- आप सभी को बता दे कि रवि किशन एक भारतीय अभिनेता है जो कि ज़्यादातर आप को हिंदी फिल्मों और साथ ही भोजपुरी सिनेमा में काम करते नज़र आते है। इन्होने कई बड़े बड़े TV शोज पर भी काम किया है। आप सभी को बता दे कि हाल ही कि एक इंटरव्यू के दौरान रवि किशन ने बॉलीवुड के जाएँ माने और मशहूर एक्टर किंग खान यानी शाहरुख़ खान को अपना दोस्त बताया है। उन्होंने ने बताया कि श्रीदेवी की मूवी के साथ उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ “आर्मी” मूवी में काम किया था। इस मूवी के बाद से रवि किशन और शाहरुख़ खान ने एक साथ किसी भी फिल्म में दोबारा काम नहीं किया था।

आप सभी को बता दे कि शाहरुख़ खान की फिल्म पठान के गाने “बेशरम रंग” को ले कर सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा विवाद चल रहे थे। उसी विवाद पर रवि किशन से इस मूवी के गाने बेशरम रंग के बारे में पूछा जहाँ उन्होंने ने कहाँ कि किसी भी मूवी में वल्गर गाने को नहीं लाना चाहये। सिनेमा को सिनेमा लके तरह ही रहने देना चाहये। हमें दर्शोकों को मद्दे नज़र रखते हुए गाने बनाने चाहिए। रवि किशन ने बताया कि मेरी भी एक मूवी की शूटिंग थी। जहाँ उस मूवी का गण था “लेहंगा उठा के” यह गाना मूवी के प्रोडूसर द्वारा सेट किया गया था।

Bigboss 17 :- मनारा और मुनावर के दोस्ती में आयी कड़वाहट, बिगबॉस में हुआ पर्सनल राशन को ले कर टास्क। जानिए आज की खबर।

Ravi Kishan ने शाहरुख़ खान को बताया अपना पुराना दोस्त, वल्गर गाने को ले कर रवि किशन का बड़ा ऐलान। पढ़िए पूरी खबर।

जब गाने की शूटिंग के लिए ऐसे वल्गर गाने चलते है तो फिर पता चलता है और तब हम सोचते है। पर तब तक बहुत ही ज़्यादा देरी हो चुकी होती है और आप सेट पर होते हो। कहते सभी इतना बिजी होते है कि किसी के पास गाने सुनने का समय नहीं होता है। रवि किशन ने बताया कि मेरे पास उस समय इतना समय नहीं होता था। मैं बहुत ज़्यादा व्यस्त रहता। मेरे पास इतना समय नहीं होता था कि मैं स्क्रिप्ट या गाने सुनु। उन्होंने बताया कि मैं उस समय तीन शिफ्ट लगाया करता था। आप को बता दे कि इस से पहले रवि किशन ने बात फेमस शो “आप की अदालत” में भी की थी।

इंटरव्यू के दौरान उन से जब उनसे ऐसे गांव के बारे में पूछा तो उन्होंने ने बताया कि TV यह सब अपने ज़्यादा से ज़्यादा TRP बढ़ने के लिए करते है। वह सिर्फ अपना और अपने काम को ले कर ऐसा करते है। बाकी जो यह मार्किट एजेंसीज होती है वह ज़्यादातर इन बातों का विवाद बनाते है। ताकि ज़्यादा से ज़्यादा ऐसे विवादों के ले कर सोशल मीडिया पर बातें हो।

Splendor Plus, HF Deluxe, Bajaj Platina से भी सस्ती हैं Bajaj की यह बाइक, कहलाती हैं माइलेज की रानी।

Ravi Kishan Lifestyle :-

आप सभी को बता दे कि रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1969 को जौनपुर डिस्ट्रिक्ट में हुआ था। इन की पत्नी का नाम प्रीति किशन है। इन की एक बेटी है जिस का नाम रीवा किशन है। रवि किशन भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी है। रवि किशन ने बहुत साड़ी फिल्मों में भी काम किया है। मिशन रानीगंज, रेस गुर्रम, तेरे नाम, गंगा, मोहल्ला अस्सी, बैरी कंगना 2, देवरा बड़ा सतावेला और लव और राजनीती जैसी कई हिट फिल्मों में एक्टिंग से अपने फैंस का दिल जीता है।

Ravi Kishan ने शाहरुख़ खान को बताया अपना पुराना दोस्त, वल्गर गाने को ले कर रवि किशन का बड़ा ऐलान। पढ़िए पूरी खबर।

Share This Article
Leave a comment