Ranbir Kapoor :- आखिर किस कारण ऋषि कपूर भड़के थे संजय दत्त पर ? रणबीर कपूर की किस बात को ले कर दुखी हुए थे ऋषि कपूर ?

Neha Gurung

Ranbir Kapoor 

Ranbir Kapoor :- आप सभी को बता दे कि रणबीर कपूर एक जाने माने और मशहूर बॉलीवुड अभिनेता है। इन्होने बॉलीवुड में कई मशहूर फिल्मों में काम किया है। हाल ही में इन की नयी फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर काफी ज़्यादा धमाल मचाया है। लोग एनिमल मूवी की तारीफे कर कर नहीं थक रहे। आप को बता दे कि एनिमल मूवी काफी ज़्यादा सुपर डुपर हिट मूवी रही है। इस से से पहले रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक पर काम किया है। आप को बता दे कि वो फिल्म भी बॉलीवुड की हिट फिल्मों की लिस्ट में है।

आप को बता दे कि बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और रणबीर कपूर की बॉन्डिंग काफी ही ज़्यादा अच्छी है। संजय दत्त की बायोपिक के दौरान रणबीर और संजय में कई बार इकट्ठे स्पॉट किया गया था। पर आप को यह भी बता दे कि रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर ने संजय दत्त को अपने बेटे को बिगाड़ने की बात को ले कर फटकार लगाई थी। आप को बता दे कि रणबीर कपूर के पिता और 90’s के फेमस एक्टर ऋषि कपूर भले ही इस दुनिया में अब नहीं है। पर उन के बयानों और इंटरव्यू से अपने निजी ज़िन्दगी के बारे में बहुत कुछ बताया है।

Mahindra KUV 100 NXT कार ने अपने बेहतरीन अपडेटेड फीचर्स से जीता ग्रहोंको का दिल। जानिए इस कार के किफायती कीमत के बारे में।

उन्होंने एक बारी कहा था कि मेरे घर पर कई बार पुलिस भी आयी है। कई बार मुझ पर केस भी हुए है। वह अपने वेहवार, इंटरव्यू को ले कर सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा चर्च का विषय बने रहते थे। उन्होंने यह भी बताया था कि संजय दत्त की बायोपिक पर बन रही फिल्म का रोल मेरा बेटा रणबीर कपूर कर रहा है। उस दौरान हमारे दत्त फॅमिली के साथ काफी अच्छे और गहरे सम्भन्ध बन चुके है। हम काफी अच्छे दोस्त भी है।

Ranbir Kapoor :- आखिर किस कारण ऋषि कपूर भड़के थे संजय दत्त पर ? रणबीर कपूर की किस बात को ले कर दुखी हुए थे ऋषि कपूर ?

Ranbir Kapoor : Sanjay Dutt Gifted Expensive Bike 

आप सभी को बता दे कि रनबीर कपूर और संजय दत्त काफी ज़्यादा करीब थे एक दूसरे के। संजय दत्त की बायोपिक बन बन रही मूवी के शूटिंग के दौरान रनबीर कपूर ज़्यादातर समय संजय दत्त के साथ ही बिताया करते थे। एक बातचीत के दौरान रनबीर कपूर ने बताया था कि संजय दत्त मुझे हमेशा अपना छोटा भाई समझते थे। साथ ही वो मुझे हमेशा महंगे से महंगे तौहफे ला कर दिया कर दिया करते थे। मुझे याद है कि एक वार मेरा जन्मदिन था। और उस जन्मदिन पर संजय सर ने मुझे महंगी हार्ले डैविडसन बाइक मुझे गिफ्ट की थी।

2024 में हुआ Hyundai Creta का नया मॉडल लांच जानिए इस कार की कीमत और बेहतरीन माइलेज के बारे में। गाड़ी नहीं “बवाल हैं बवाल”.

और यह बाइक मैं अपने पापा से छुपा कर रखता था। पर एक वार मेरे पापा को इस बाइक का पता लग गया था तो मेरे पापा ने मुझ पर काफी ज़्यादा अपनी नाराज़गी जताई थी। इस पर ऋषि कपूर संजय दत्त को कॉल करते है और उन्हें कहते है इतने महँगे गिफ्ट्स दे कर मेरे बेटे को मत बिगाड़ो। उसे अपना जैसा मत बनाओ। रणबीर द्वारा कहा गया कि उन के द्वारा दी गयी हार्ले डैविडसन बाइक मैंने अभी तक संभाल के रखी हुई है। यह गिफ्ट मेरे बहुत सारे स्पेशल गिफ्ट्स में से एक है।

Ranbir Kapoor :- आखिर किस कारण ऋषि कपूर भड़के थे संजय दत्त पर ? रणबीर कपूर की किस बात को ले कर दुखी हुए थे ऋषि कपूर ?

Share This Article
Leave a comment