Bigboss 17 :- Ankita और Isha की दोस्ती में आई दरार, हुआ नॉमिनेशन टास्क। जानिए कौन से कंटेस्टेंट है नॉमिनेट ?

Neha Gurung

Bigboss 17 

Bigboss 17 :- आइए अब हम बात करते है फेमस रियलिटी बिगबॉस 17 शो के बारे में। तो आप सभी को बिगबॉस शो के बारे में तो पता ही होगा। यह एक ऐसा रियलिटी शो है जो हर साल TV में हर नए सीजन और हर नए कंटेस्टेंट के साथ टेलीकास्ट किया जाता है। इस शो में कई मशहूर कंटेस्टेंट को बिगबॉस में टेलीकास्ट करते है। इस शो को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाता है।

इस शो में हर शनिवार रविवार Weekend Ka Vaar किया जाता है। इस शो को लोगो द्वारा काफी ज़्यादा पसंद किया जाता है। इस शो में हर वीक आप को कोई न कोई नया मुद्दा देख ने मिलता ही है। आइए तो फिर आगे जानते है बिगबॉस 17 रियलिटी शो के ट्रेंडिंग न्यूज़ के बारे में और भी विस्तार से।

Bigboss 17 : Isha और Ankita की दोस्ती में पड़ी दरार 

आप सभी को बता दिया जाए कि इस बिगबॉस हाउस की दूसरी कप्तान ईशा को चुना गया था। कप्तान के रूप में उन्हें कई पावर्स भी दी जाती है। इस पावर के कारण ईशा ने पिछले हफ्ते ऐश्वर्या को घर से बेघर कर दिया था। आप सभी को बता दे कि बिगबॉस द्वारा ईशा को एक्टिविटी एरिया में बुलाया गया जहाँ उस से रैंक वाइज सभी सदस्यों को टॉप से बॉटम सदस्यों को रखना था। जहाँ ईशा ने पहला नाम समर्थ जुरेल का लिया। दूसरा नाम ईशा ने मनारा का लिया जहाँ उन्होंने कहा कि मनारा एक बिगबॉस मटेरियल है। वह बिगबॉस गेम को बड़े ही अच्छे तरीके से खेल रही है।

Salman Khan’s Birthday :- सलमान खान के 58th बर्थडे में उन के घर के आगे फैंस की भारी भीड़। पढ़िए पूरी खबर।

तीसरा नाम ईशा ने विक्की का लिया जहाँ उन्होंने कहा कि वह अपनी एक बहुत अच्छी गेम खेल रहे है और चौथा नाम अंकिता का लिया। ऐसे ईशा रैंक वाइज सभी का नाम लेती रही। एक्टिविटी होने के बाद जब बिगबॉस द्वारा सभी से पूछा गया तो अंकिता कहती यह रैंक गलत है। ऐसे ही फिर अंकिता ईशा से कहती है के तु मनारा को मेरे से ऊपर रख ती है। जहाँ ईशा कहती है मैंने इस को पहले ही एक्सप्लेन कर दिया है। मनारा अब शो में ज़्यादा एक्टिव है इस लिए दूसरे नंबर पर मैंने उस का नाम लिया।

Bigboss 17 :- Ankita और Isha की दोस्ती में आई दरार, हुआ नॉमिनेशन टास्क। जानिए कौन से कंटेस्टेंट है नॉमिनेट ?

इस पर अंकिता कहती है कि मैंने अपनी कॅप्टेन्सी छोड़ कर तुझे कप्तान बनाया। उस वक़्त तो तू ने बोलै था अंकिता दी मेरे बाद तो मई आप को देखती हूँ। तो फिर तूने मुझे चौथे नंबर पर क्यों रैंक किया। ऐसे उन के बीच बहुत ज़्यादा बहस होती है। इस पर ईशा कहती है कि आप का कंट्रीब्यूशन अब मुझे गेम में उतना नहीं लग्ग रहा। इस लिए मुझे जो ठीक लगा मैंने वही किया।

Bigboss 17 : Nomination Task 

कल के एपिसोड में बिगबॉस द्वारा नॉमिनेशन करवाया गया जहाँ बिगबॉस द्वारा कहा गया कि जो भी सदस्य दिमाग वाले कमरे में जाएगा और फ़ोन को पहले उठाएगा वह किसी एक सदस्य को नॉमिनेट करेगा। और सिर्फ ईशा ही दिमाग वाले कमरे में रहेगी और व्ही इस टास्क की संचालक रहेगी। इस पर नॉमिनेशन टास्क शुरू होता है। जहाँ अभिषेक और समर्थ के बीच काफी बहस होती है। अभिषेक कहता पहले मैंने टच किया था। परन्तु ईशा समर्थ का नाम देती है और समर्थ रिंकू को नॉमिनेट कर देता है।

ऐसे ही यह टास्क चलता है पर अभिषेक की काफी ज़्यादा ईशा से बहस होती है और वह पिलर को पकड़ कर खड़ा हो जाता है और बाहर ही नहीं जाता। बिगबॉस के बार बार कहने से अभिषेक गेट बंद नहीं करता जिस कारण बिगबॉस द्वारा यह टास्क रोकना पड़ता है। यह टास्क व्ही बंद कर दिया जाता है। और सारी पावर कप्तान ईशा पर आ जाती है जहाँ बिगबॉस द्वारा ईशा को किन्ही दो सदस्यों को नॉमिनेट करने के लिए कहा जाता है।

Salaar Movie Box Office Collection Day-5: इस फिल्म को मिला पांचवे दिन एक बड़ा झटका। पढ़ें पूरी ख़बर।

Bigboss 17 :- Ankita और Isha की दोस्ती में आई दरार, हुआ नॉमिनेशन टास्क। जानिए कौन से कंटेस्टेंट है नॉमिनेट ?

ईशा पहला नाम अभिषेक लेती है जहाँ वह कहती है कि मेरी अभिषेक के साथ बिलकुल नहीं जमती और मेरी ना जमेगी इस कारन मैं इस इस कारन उसे नॉमिनेट करती हु। दूसरा नाम वह आयेशा खान का लेती है। जहाँ वह कहती है कि आयेशा को आये लगभग 1 हफ्ता हो चूका है। फिर भी उस की गेम अभी तक सामने नहीं आयी है। और यह नॉमिनेशन टास्क खत्म होता है। और इस प्रकार जो पहले से नॉमिनेट नील, रिंकू, अभिषेक और आयेशा इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होते है।

Share This Article
Leave a comment