Bigboss 17 :- Samarth Jurel हुए बिगबॉस हाउस से एविक्ट। ईशा मालवीया का हुआ ब्रेकडाउन, विक्की ने कहा बेस्ट एंटरटेनर।

Neha Gurung

Bigboss 17 

Bigboss 17 :- आप सभी को बता दे कि बिगबॉस रालित्य शो अब अपने फिनाले के काफी ज़्यादा करीब है। इस रियलिटी शो के फिनाले आने को अब बस सिर्फ 2 ही हफ्ते रह गए है। अब इस रियलिटी शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल जाएंगे। लोगो द्वारा इस शो को काफी ज़्यादा पसंद किया जा रहा है। यह शो आप कलर्स चैनल पर देख सकते या फिर आप इस रियलिटी शो जिओ सिनेमा ऍप के ज़रिये लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में आसानी से देख सकते है। आइए तो फिर आगे हम जानते है इस रियलिटी शो के ट्रेंडिंग न्यूज़ के बारे में।

Bigboss 17 : Fun Task 

आप को बता दे कि इस वीकेंड के वार पर सलमान खान की जगह करन जौहर ने होस्ट किया था। इस शो में करन जौहर द्वारा टास्क रखा गया जहाँ सभी कंटस्टेंट को एक एक कर कंटेस्टेंट का नाम लेना था और जो लूज़र कंटस्टेंट है उस के मुँह पर फोम फेकना था। तो सब से पहले अरुण को बुलाया तो उस ने मुनावर का नाम लिया और कहा कि यह सही मुद्दे पर अपना स्टैंड ही लेता। ना ही इस की अब तक कोई जर्नी है। वही ईशा, मनारा और आयेशा का भी सेम नाम होता है। वही विक्की अभिषेक का नाम लेता है और अंकिता भी अभिषेक का नाम लेती है।

MG Gloster 2024 ने कर दिया हैं Toyota Fortuner को Fail जानिए कैसे, लोग हुए दीवाने और वो भी आधी कीमत में।

Bigboss 17 :- Samarth Jurel हुए बिगबॉस हाउस से एविक्ट। ईशा मालवीया का हुआ ब्रेकडाउन, विक्की ने कहा बेस्ट एंटरटेनर।

साथ ही कहते है कि यह विक्टिम कार्ड खेल ने की कोशिश करता है। वही समर्थ  लेता है और कहता है कि स्टॉन्ग अपने आप मानती हो तो अपने आप को मनारा से क्यों कम्पेयर करते हो ? इस पर सब से ज़्यादा मुनावर को लूज़र का टैग मिलता है। वही इस के बाद शो में भर्ती सिंह और उन के हस्बैंड हर्ष की एंट्री होती है जहाँ वह घरवालों के साथ काफी फन का माहौल बना देते है। जहाँ वह समर्थ को पोल डांस करने के लिए कहते है और कहते है कि अभिषेक पोल बनेगा और तुम्हे डांस करना है। इन के आने से बिगबॉस के घर में ख़ुशी का माहौल बन जाता है।

Bigboss 17 : Samarth Eviction 

आप सभी को बता दे कि इस हफ्ते घर से बे घर होने के लिए मनारा चोपड़ा, मुनावर फारुकी, अभिषेक कुमार, विक्की जैन, समर्थ जुरेल, अरुण महशेट्टी और आयेशा खान नॉमिनेट थे। अंकिता लोखंडे इस घर की कप्तान होने के कारण वह इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क से बची हुई थी तो वही दूसरी ओर ईशा मालवीया को एक जाने पर नॉमिनेट करने पर वह इस नॉमिनेशन पृकिर्या से बच गयी थी। वही बिगबॉस द्वारा एविक्शन का एलान किया जहाँ दर्शोकों द्वारा सब से कम वोट्स मिले है वह समर्थ जुरेल थे।

आप को बता दे कि इस वीक सब से कम वोट समर्थ जुरेल को मिले जहाँ वह इस घर से बे घर ह गए। इस बात से सभी शॉकेड थे। ईशा उन की गर्ल फ्रेंड काफी ज़्यादा रट हुए दिखी। वही मनारा ने कहा कि “तुम बहुत अच्छे लड़के हो… मैं तुम्हे हमेशा याद करुँगी” वही दूसरी ओर विक्की ने कहा कि तुम एक एंटरटेनर बॉय हो जिसे मैंने अपनी लाइफ में पहली बार देखा है। सभी ने उसे गले मिल कर अलविदा किया। वही अभिषेक कुमार काफी ज़्यादा दुखी दिखे और अभिषेक ने हाथ जोड़ कर समर्थ जुरेल से माफ़ी भी मांगी जहाँ समर्थ ने भी अभिषेक को गले लगाया।

Bigboss 17 :- Samarth Jurel हुए बिगबॉस हाउस से एविक्ट। ईशा मालवीया का हुआ ब्रेकडाउन, विक्की ने कहा बेस्ट एंटरटेनर।

Gold और Silver के मार्किट में बढ़े भाव। जानिए आज के तारिख में 24K गोल्ड का क्या भाव चल रहा है ?

सभी ने समर्थ का हौसला बढ़ाया और कहा कि तुम ने इस जर्नी में सभी को एंटरटेन किया। इस तरह समर्थ इस हफ्ते घर से बे घर हो जाता है। वही दूसरी ओर अंकिता लोखंडे उन के पति विक्की जैन के बीच के रिश्ते में फिर से कड़वाहट देख ने को मिलती जहाँ वह विक्की से कहती है कि ” मैं तेरी ज़िन्दगी से चली जाउंगी फिर तुझे पता चलेगा”

Share This Article
Leave a comment