Bigboss 17 Eviction :- कॅप्टेन्सी की आड़ में अंकिता लोखंडे ने किया अभिषेक कुमार को बिगबॉस हाउस से एलिमिनेट। पढ़िए पूरी खबर

Neha Gurung

Bigboss 17 Eviction 

Bigboss 17 Eviction :- आप सभी को बता दे कि रियलिटी शो बिगबॉस 17 काफी ही ज़्यादा ट्रेंडिंग पर चल रहा है। इस शो को कुछ ही हफ्तों में अपने टॉप 5 सदस्यों में से एक विनर मिल ही जाएगा। इस शो में कई सदस्यों को घर से बाहर कर दिया गया है तो वही कुछ सदस्य घर के अंदर ही है।

कुछ सदस्यों को वोटिंग के माध्यम से घर से बेघर किया गया तो वही कई रूल ब्रेक पर तो कोई घर के खुद के सदस्यों के वोटिंग के हिसाब से बेघर किया गया। ऐसे ही आप को बता दे कि रिपोर्ट्स का कहना है कि अभिषेक कुमार को बिगबॉस हाउस की नई बनी कप्तान अंकिता लोखंडे द्वारा घर से एलिमिनेट कर दिया गया है। आइए जानते है इस लेटेस्ट बिगबॉस न्यूज़ के बारे में और भी विस्तार से।

Bigg Boss 17 Voting Trends: बिग्ग बॉस के घर के अंदर इस बार कौन बनेगा कप्तान, जानिए इस ख़बर से।

Bigboss 17 : Ankita Lokhande Eliminate Abhishek Kumar 

आप सभी को बता दे कि इस सीजन की नयी बनी चौथी कप्तान अंकिता लोखंडे ने अपने पावर्स का इस्तेमाल करते हुए अभिषेक कुमार को घर से एलिमिनेट कर दिया है। आप सभी को बता दे कि नॉमिनेशन टास्क के दौरान ईशा मालवीया और उन के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की लड़ाई ईशा मालवीया के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ हो गयी थी। साथ ही यह लड़ाई काफी ज़्यादा आगे बढ़ गयी थी। इस में तीनो मिल कर एक दूसरे को पोक कर रहे थे। जहाँ अभिषेक ईशा मालवीया को ले कर उस की पास्ट बातों का नेशनल टेलीविज़न पर ज़िक्र कर रहा था।

वही समर्थ जुरेल ने भी अपन हाथ से कोई मौका नहीं छोड़ा था और समर्थ और ईशा दोनों ने मिल कर अभिषेक के मेन्टल हेल्थ को ले कर अभिषेक को काफी ही ज़्यादा पोक किया था। ईशा द्वारा अभिषेक के मेन्टल हेल्थ की वीडियोस को ले कर भी काफी ज़्यादा बोला गया। तब ईशा और अभिषेक की लड़ाई हो रही थी। उसी समय समर्थ ने अभिषेक के मुँह में टिश्यू डाल दिया था जहाँ अभिषेक और भी ज़्यादा पोक हो गया और उस ने समर्थ के थप्पड़ मर दिया था।

Bigboss 17 Eviction :- कॅप्टेन्सी की आड़ में अंकिता लोखंडे ने किया अभिषेक कुमार को बिगबॉस हाउस से एलिमिनेट। पढ़िए पूरी खबर

इस पर रिपोर्ट्स के हिसाब से बताया जा रहा है कि बिगबॉस द्वारा कप्तान अंकिता लोखंडे को एक पावर दी गयी जहाँ उसे अभिषेक कुमार को एलिमिनेट करने के लिए कहा और अंकिता ने कॅप्टेन्सी की आड़ में अपनी पर्सनल लड़ाई को लिए अभिषेक को घर से एलिमिनेट कर दिया है। जहाँ बिगबॉस द्वारा पूछने पर अंकिता ने यह भी कहा था कि वह अभिषेक के इस वेहवार से बिगबॉस हाउस में हम सेफ महसूस नहीं करते। जिस कारण वह अभिषेक को घर से बे घर कर देती है।

Bigboss 17 :- मनारा और मुनावर के दोस्ती में आयी कड़वाहट, बिगबॉस में हुआ पर्सनल राशन को ले कर टास्क। जानिए आज की खबर।

आप को बता दे कि सोशल मीडिया पर इस एलिमिनेशन को ले कर काफी ज़्यादा चर्चा चल रही है। दर्शोकों को यह बहुत ही ज़्यादा बायस्ड एलिमिनेशन लगा। लोग ट्वीट कर के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार को फुल सपोर्ट कर रहे है। कई फेमस Tv एक्टर्स और इन्फ़्लून्केर अभिषेक के सपोर्ट में बाहर खड़े है। सभी को यह बिगबॉस का सीजन काफी ज़्यादा बायस्ड लग्ग रहा है। लोग अभिषेक कुमार के एलिमिनेशन को ले कर काफी ज़्यादा भड़के हुए नज़र आ रहे है।

Bigboss 17 Eviction :- कॅप्टेन्सी की आड़ में अंकिता लोखंडे ने किया अभिषेक कुमार को बिगबॉस हाउस से एलिमिनेट। पढ़िए पूरी खबर

Share This Article
Leave a comment