Anurag Dobhal Eviction :- आखिर किस कारण बिन वोटिंग्स के आधार पर किया अनुराग डोभल को घर से बेघर ? पढ़िए पूरी खबर

Neha Gurung

 Anurag Dobhal Eviction 

Anurag Dobhal Eviction :- आप सभी को बता दे कि कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किये जाने वाला रियलिटी शो बिगबॉस 17 को लोगो द्वारा काफी ज़्यादा पसंद किया जा रहा है। इस रियलिटी शो में कई बाहरी मशहूर चेहरे आप को देख ने को मिलते है। अब यह बिगबॉस शो फाइनल के नज़दीक आते जा रहा है। जिस कारन बिगबॉस घर के सभी सदस्यों के बीच ट्रॉफी को जीतने की उत्साह दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस शो में आये दिन कोई न कोई बात पर बहस चलते ही रहती है। आइए तो फिर आगे जानते इस बिगबॉस के ट्रेंडिंग न्यूज़ के बारे में और भी विस्तार से।

आप को बता दे कि जैसे जैसे यह शो आगे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे ही बिगबॉस के कंटेस्टेंट कम होते जा रहे है। आप को बता दे कि आप को इस हफ्ते के एपिसोड में बिगबॉस द्वारा नॉमिनेशन टास्क रखा गया जहाँ पहले सभी घरवालों द्वारा नॉमिनेशन किया जाता था। पर बिगबॉस द्वारा किन्ही 3 सदस्यों को नॉमिनेट करने का मौका दिया। और यह मौका इस सीजन के पहले कप्तान कंटेस्टेंट मुनावर फारुकी को दूसरी कप्तान ईशा मालवीया को और फ़िलहाल बने कप्तान अऊरा को किसी एक सस्दया का नाम लेने को कहा जिसे वह नॉमिनेट करना चाहते थे।

New Year 2024 के ख़ास अवसर पर लोगो में दिखा बहुत उत्साह, जानिए लोगो ने कैसे की इस दिन की शुरुवात ?

मुनावर ने अनुराग का नाम लिया। वही ईशा ने आयेशा खान का नाम लिया और अऊरा ने अभिषेक का। फिर बिगबॉस द्वारा तीनो नॉमिनेट सदस्य को एक्टिविटी एरिया में बुलाया गया और उन्हें करंट शॉक वाले बैंड्स पहनाये गए। साथ ही सभी घरवालों को एक एक कर इन तीनो नॉमिनेट सदस्यों में से किसी एक का नाम ले कर घर बेघर करना चाहते थे। सब से एक्टिविटी एरिया में मनारा को बुलाया जहाँ मनारा ने अभिषेक का नाम लिया। बाकी अरुण, समर्थ, अंकिता, विक्की ने अनुराग का नाम लिया।

 Anurag Dobhal Eviction :- आखिर किस कारण बिन वोटिंग्स के आधार पर किया अनुराग डोभल को घर से बेघर ? पढ़िए पूरी खबर

सब से ज़्यादा घरवालों के सदस्यों द्वारा अनुराग का नाम लेने पर इस हफ्ते बिगबॉस हाउस से अनुराग को बे घर कर दिया जाता था। आप को बता दे कि यह नॉमिनेशन टास्क जनता के वोट के आधार पर नहीं किया गया था। यह घरवालों के वोट्स के हिसाब से अनुराग को घर से बेघर किया गया था।

Anurag & Munawar Fight :-

आप को बता दे कि बिगबॉस हाउस में मुनावर फारुकी और अनुराग डोभल की बिलकुल नहीं बनती थी। आयेशा खान के ट्रीटमेंट के आने के बाद जहाँ अनुराग आयेशा को बता रहे थे कि तुम्हारे जाने के बाद मुनावर हस रहा था। जहाँ अंकिता आयेशा को कहती है कि वह दुसरो की बातों पर ध्यान ना दे। वह तुम्हारी बातों को ले कर नहीं हस रहा था। ऐसे में मुनावर और अनुराग की काफी ज़्यादा बहस हो जाती है। जहाँ अनुराग कहता है मुनावर को कि तेरा गेम सिर्फ लड़कियों को फसा कर खेलना है।

फ्री में भी देख सकते है इसे. Hungama की सबसे Hot Web Series Kaamraj S1 E1 नहीं देखा तो कुछ नहीं। दरवाजा बंद करके देखना नहीं तो…

 Anurag Dobhal Eviction :- आखिर किस कारण बिन वोटिंग्स के आधार पर किया अनुराग डोभल को घर से बेघर ? पढ़िए पूरी खबर

तेरा कोई और गेम नहीं दिखता। सिर्फ लड़कियों के नाम पर तू गेम खेल रहा है। वही मुनावर अनुराग को बोलता है तेरी कौन सी कोई गेम है। तू तो सारा दिन सोता रहता है। जब देखो घर जाने की बातें करता रहता था। यह कोई किंडर गार्डन है क्या जब आयो जब मन नहीं किया मैंने बाहर जाना है। एक टास्क के दौरान मुनावर कहता है कि वह अनुराग को टॉफी तक पहुँचने भी नहीं दूंगा।

Share This Article
Leave a comment