Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan :- जैसा कि आप सभी को पता ही है कि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के जाने माने एक्टर में से एक है। इन्होने बॉलीवुड में कई बड़ी और हिट मूवीज में काम किया है। इन की हर एक मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रहती है। लोग इन की मूवीज को बेहद ही पसंद करते है। अमिताभ बच्चन 90’s के फेमस एक्टर्स में से एक है। साथ ही इन की अभी तक कई हिट मूवीज सिनेमा घरो पर रिलीज़ हो रही है। आप को बता दे कि अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 55 साल पुरे कर लिए है। जिस कारण वह काफी ज़्यादा खुश नज़र आ रहे है।
अमिताभ बच्चन ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुवात साल 1969 में “सात हिन्दुतानी” मूवी से अपना डेब्यू किया था। जिस से उन्हें काफी ज़्यादा फेम मिला था। दर्शोकों ने अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को मूवी में काफी ज़्यादा पसंद किया था। फिर उन्होंने बैक टू बैक कई हिट मूवीज में काम किया। हालाँकि उन के लिए यह सफर आसान नहीं था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर के दौरान काफी ज़्यादा उताव चढ़ाव देखे है। फिर कही जा कर उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफलता हासिल हुई है। आप को बता दे कि अमिताभ बच्चन के 55 वर्ष कम्पलीट होने पर AI द्वारा उन्हें एक खास गिफ्ट भी मिला है
आप को बता दे कि अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर AI द्वारा जेनरेट खुद की फोटो को शेयर की है। जहाँ उस फोटो में अमिताभ बच्चन कमरे तथा शूटिंग प्रोडक्शन के साथ नज़र आरहे है। इस फोटो के कैप्शन पर अमिताभ बच्चन ने लिखा कि – सिनेमा की इस शानदार दुनिया में मेरे 55 वर्ष बीत गए है। और मुझे AI द्वारा यह बहुत ही सुनहरा गिफ्ट मिला है। इस पोस्ट पर कई बड़े और फेमस सेलब्स ने भी रियेक्ट किया है। बॉलीवुड के अन्य एक्टर एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन सर को उन के 55 साल पुरे होने पर उन को जम कर बधाईआं दे रहे है।
AI द्वारा बनी अमिताभ बच्चन की फोटो सोशल मीडिया पर जम कर सुर्खिया बटोर रही है। सोशल मीडिया पर AI फोटो काफी ज़्यादा वायरल हो रही है। फैंस द्वारा इस फोटो को बेहद ही प्यार मिल रहा है। दर्शोकों के बड़े ही अच्छे अच्छे कमैंट्स आ रहे है। सभी फैंस उन्हें 55 वर्ष कम्पलीट करने पर उन्हें दिल से बधाइयां दे रहे है।
Amitabh Bachchan Lifestyle :-
आप को बता दे कि अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 प्रयागराज में हुआ था। इन्होने वर्ष 1973 को बॉलीवुड की फेमस 90’s की एक्ट्रेस जया बच्चन से शादी के अटूट रिश्ते में जुड़ गए थे। इन का एक बेटा बॉलीवुड का फेमस एक्टर “अभिषेक बच्चन है और इन की बेटी श्वेता बच्चन है। इन्होने अपने एक्टिंग करियर के दौरान कई मूवीज दी है। इन में से – थग्स ऑफ़ हिंदुस्तान, वज़ीर, गुड बाये, रनवे 34, चैहरे, तीन पट्टी, पिंक, एक अजनबी, डरना ज़रूरी है, भूत नाथ, सरकार 3, डॉन, काला पत्थर, त्रिशूल, बॉम्बे टू मुंबई, ज़ंज़ीर, ऊंचाई, भ्रमरासत्र, झुण्ड, दीवार, चुपके चुपके, ऐतवार, सूर्यवंशम, अग्निपथ और बड़े मियाँ छोटे मियाँ जैसी हिट मूवीज की है।
अमिताभ बच्चन अपने समय के फेमस एक्टर में से एक थे। इन्हे फैंस द्वारा “बॉलीवुड का शहंशाह” भी कहा जाता है। इन्होने 200 से भी ज़्यादा मूवीज में काम किया है। अमिताभ बच्चन अपने एक्टिंग करियर में काफी ज़्यादा सफल है। हालाँकि इन के बेटे अभिषेक बच्चन अपने एक्टिंग करियर में इतना सफल नहीं हो पाए है। अमिताभ बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान उन्हें अपनी शानदार मूवीज के लिए कई अवार्ड्स भी हासिल हुए है। अगर आगे हम अमिताभ बच्चन के ओवर आल अवार्ड्स की बात करे तो इन्होने कई ख़ास अवार्ड्स अपने नाम किये है।
इन को स्टार डस्ट अवार्ड, बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड, ANR नेशनल अवार्ड, NDTV इंडियन ऑफ़ द ईयर” आदि कई बेहतरीन अवार्ड्स को अपने नाम किया है। अमिताभ बच्चन ना केवल एक्टिंग करियर में फेमस है बल्कि वह अपने एक्टिंग करियर के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी ज़्यादा एक्टिव रहते है। इन के इंस्टा ग्राम पर 37.4 मिलियन फोल्लोवेर्स है। वह अपने इन शता ग्राम अकाउंट पर हर दिन अपनी पोस्ट और वीडियोस अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए उन से इंटरैक्ट करते है। आप को बता दे कि फैंस उन की एक झलक देख ने के लिए उन के घर के बाहर लाखो की संख्या में भीड़ रहती है।
इन के फैंस इन्हे काफी ज़्यादा सपोर्ट करते है। इन के हर पोस्ट और वीडियोस को काफी ज़्यादा प्यार देते है। आप को बता दे कि अमिताभ बच्चन सोनी चैनल पर टेलीकास्ट होने वाले हिट शो “कौन बनेगा करोड़पति” के होस्ट है। यह कई सालों से इस शो से जुड़े हुए है। लोग इन्हे इस शो के दौरान भी काफी ज़्यादा प्यार देते है। एक एक्टर को अपनी एक्टिंग के इलावा उन्हें किसी शो के होस्ट के बतौर देखना सब के अलग अनुभव होता है। और अमिताभ बच्चन ने अपना रोल हर एक फील्ड में बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया है। अमिताभ बच्चन कई ट्रस्ट भी चलाते है।
जहाँ वह ज़्यादा से ज़्यादा गरीब लोगो की मदद भी करते है। आप को बता दे कि अमिताभ बच्चन इंडिया के रिच लोगो में भी गिने जाते है। अगर आगे हम बात करे अमिताभ बच्चन के नेट वर्थ की तो अमिताभ बच्चन कुल 1,578 करोड़ रूपए की मालिक है। इन की हर एक जगह पर अपनी जमीने है। आप को बता दे कि कहा जा रहा है कि अयोध्या के राम मंदिर के आस पास भी अमिताभ बच्चन ने जमीन खरीदी है। जब कि वो काफी ज़्यादा महंगी है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया से भी काफी ज़्यादा कमाई की करते है। वह बड़े बड़े एड्स तथा किसी बड़े ब्रांड की शूटिंग करते हुए भी आप देख सकते हो।
Anupama 16th February 2024 Written Update : आदिक इशानी की हिरासत का मामला लड़ेंगे। पढ़ें पूरी ख़बर।
उस से भी वह काफी ज़्यादा कमाई कर लेते है। अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड के सभी एक्टर्स में से उन्हें रिच एक्टर की लिस्ट में देखा जाता है। आप को बता दे कि अमिताभ बच्चन आप को अपनी अपकमिंग मूवी “Kalki 2898 AD में नज़र आएंगे। इस मूवी को 9 मई 2024 को भारत के सिनेमा घरो पर रिलीज़ किया जाएगा। इस मूवी को “नाग आश्विन” द्वारा डायरेक्ट किया गया है।