Gold
Gold :- आप सभी को पता ही है कि महंगाई कितनी ज़्यादा बढ़ गयी है। आज कल हर एक चीज़ आप को महंगी ही देख ने को मिलती है। अगर हम बात करे गोल्ड की तो दिन प्रतिदिन गोल्ड के रेट में भी काफी ज़्यादा उताव चढ़ाव देख ने को मिलते है। अलग अलग शहरों में आप को अलग अलग भाव देख ने को मिलते है। अगर हम बात करे शुद्ध गोल्ड के बारे में तो आप को 24K का शुद्ध आसानी से मार्किट से उपलब्ध हो जाता है। इस के इलावा आप को शुद्ध सोना 18K और 22K भी मिल जाता है। आज कल मार्किट में वैसे ही गोल्ड की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
ज़्यादातर लोग सोने के हार, चेन, पायल, अंगूठी, कान की बालिया, कड़े, बिछिया, कमर बंद, नथनी, मांग टीका, मंगल सूत्र, सिक्के और बिस्किट आदि सब बनवाते है। आज कल शादी विवाह के मामले में सोने की खरीदारी ज़्यादा करते है। शादी विवाह के मामले में तो वैसे ही सोना खरीदना एक शुभ संकेत माना जाता है। फेस्टिव सीजन में आप को गोल्ड के ऊपर कई डिस्काउंट ऑफर्स की स्कीम देख ने को मिल जाती है। आप सभी को शुद्ध सोने की पहचान करनी आणि चाहिए। साथ ही आप को अच्छे जोहरी से सोना खरीदना चाहिए।
दुकानदार द्वारा यह स्कीम इस लिए भी रखी जाती है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक उन के दुकान में यह स्कीम के ज़रिये आये और ज़्यादा से ज़्यादा उन के गोल्ड की बिक्री हो। अभी फ़िलहाल ही में लोहड़ी और मकर सक्रांति का फेस्टिव सीजन निकल कर गया है। इस में गोल्ड की काफी ज़्यादा बिक्री हुई होगी। आज कल तो लोग अपने भविष्य को मद्दे नज़र रखते हुए गोल्ड के ऊपर अपना इन्वेस्टमेंट भी करते है ताकि आगे जा कर वह सोने को बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सके। आइए तो फिर आग हम देख ते है कि आज के तारिख में सोने का क्या भाव चल रहा है।
Gold (24K) Rate Today In Ludhiana Punjab :-
Gram Gold Rate Today
1 Gram Rs. 6,333
10 Gram Rs. 63,334
100 Gram Rs. 633,341
Gold (22K) Rate Today In Ludhiana Punjab :-
Gram Gold Rate Today
1 Gram Rs. 5,801
10 Gram Rs. 58,013
100 Gram Rs. 580,134
Gold Rate Today In Other Cities :-
City Name 22K Gold Rate 24K Gold Rate 18K Gold Rate
Chennai Rs. 58,500 Rs. 63,820 Rs. 47,920
Mumbai Rs. 58,050 Rs. 63,330 Rs. 47,490
Delhi Rs. 58,200 Rs. 63,480 Rs. 47,620
Ahmedabad Rs. 58,100 Rs. 63,380 Rs. 47,540
Silver :-
Silver :- अगर हम बात करे सिल्वर की तो आप को सिल्वर गोल्ड के मुकाबले कम रेट में उपलब्ध हो जाता है। ज़्यादातर मिडिल क्लास फॅमिली गोल्ड पर इन्वेस्टमेंट नहीं कर पाती तो वह चांदी के ऊपर अपना इन्वेस्टमेंट करते है। हालाँकि चांदी गोल्ड के मुकाबले घट बिक्री में और लोग चांदी पर कम इन्वेस्टमेंट करते है। चांदी के रेट में भी आप को कई उताव चढ़ाव देख ने को आसानी से मिल जाते है। कभी चांदी का भाव आसमान को छूता हुआ नज़र आता है तो वही कभी सेल न होने के कारण चांदी के रेट में गिरावट देख ने को मिलती है।
आप को चांदी ग्राम के हिसाब से मार्किट से उपलब्ध हो जाता है। ज़्यादातर लोग चांदी की चेन, कड़े, पायल, अंगूठी, कान की बालिया, बिछिया, सिक्के और बिस्किट आदि सब चीज़े बनवाते है। आज कल तो लोग चांदी की भगवान जी की मुर्तिया भी तैयार करवाते है तो वही चांदी के बर्तन भी बनवाते है। अलग अलग शहरों में अलग अलग रेट देख ने को मिलता है। आइए तो फिर आगे हम जानते है कि आज के तारिख में सिल्वर का मार्किट में क्या भाव चल रहा है।
Silver Rate In India :-
City Name Silver Rate (10g ) Silver Rate (100g )
Ahmedabad Rs. 768 Rs. 7,680
Bangalore Rs. 740 Rs. 7,400
Chennai Rs. 783 Rs. 7,830