Bajaj Pulsar NS200
Bajaj Pulsar NS200 :- आज कल मार्किट में बाइक्स की डिमांड दिन प्रतिदिन काफी ही ज़ियादा बढ़ती ही जा रही है। लोगो द्वारा बाइक्स को कार से भी ज़्यादा मात्रा में ख़रीदा जा रहा है। नौजवानो में भी बाइक का काफी ज़्यादा क्रेज हो गया है। कंपनी द्वारा हर साल मार्किट में कई तरह के नए अपडेटेड फीचर्स के साथ बाइक को लांच करते है। आप को बता दे कि बजाज एक जाने मानी और मशहूर भारतीय कंपनी है। इस कंपनी के सभी बाइक को ग्रहोंको द्वारा बेहद पसंद किया जाता है।
अगर हम बात करे Bajaj Pulsar NS200 बाइक के बारे में तो आप को इस में कई तरह के ख़ास और नए फीचर्स आसानी से देख ने को मिल जाते है। इस बाइक के लुक और डिज़ाइन के तो लोग काफी ज़्यादा फैन बन चुके है। आइए तो आगे हम जानते है Bajaj Pulsar NS200 बाइक के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और किफायती कीमत के बारे में विस्तार से।
Bajaj Pulsar NS200 Engine & Mileage :-
आइए अब हम सब से पहले बात करते है Bajaj Pulsar NS200 बाइक के इंजन के बारे में तो आप को इस बाइक में 199.5 cc का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन उपलब्ध करवाया जाता है। इस बाइक का यह इंजन 24.5 PS और साथ ही में 18.7 Nm का पावर आउटपुट देता है। इस में आप को 6-speed गियरबॉक्स दिया गया है। Bajaj Pulsar NS200 बाइक 9.83 सेकंड में 0 से ले कर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। अगर वही हम Bajaj Pulsar NS200 बाइक के माइलेज की बात करे तो इस बाइक का माइलेज 40.36 किमी प्रति लीटर है।
Bajaj Pulsar NS200 Features :-
आइए अब आगे हम जानते है Bajaj Pulsar NS200 बाइक के फीचर्स के बारे में तो आप को इस बाइक में आटोमेटिक हैंडलैम्प ऑन, बेहतरीन ग्रिप के लिए रियर टायर, निट्रोक्स मोनोशॉक सस्पेंशन, स्प्लिट सीट्स, पेटल डिस्क ब्रेक, ABS सिस्टम, LED हेडलाइट्स, साइड रियर मिरर, हैंडलबार और डबल स्टैंड्स देख ने को आसानी से मिल जाते है। वही इस Bajaj Pulsar NS200 बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 12 L है। अगर हम बात करे इस बाइक के डायमेंशन की तो इस बाइक की सैडल हाइट 807 mm है, ग्राउंड क्लीयरेंस 168 mm है, व्हीलबेस 1363 mm है, और कर्ब वजन 168 kg है।
आप को इस बाइक में ट्यूबलेस टायर उपलब्ध करवाए जाते है। इस बाइक की सीट काफी ज़्यादा रामदायक है। आप इस बाइक में बैठ कर आराम से एक लम्बा सफर तय कर सकते है। वही यह बाइक सभी ग्रहोंको को स्पोर्ट्स बाइक्स की तरह फील करवाती है। यह बाइक नौजवानो के लिए काफी बेहतर साबित होने वाली है। इन सभी फीचर्स के कारण ही यह बाइक लोगो को बेहद पसंद आ रही है। इस बाइक ने मार्किट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
Bajaj Pulsar NS200 Color Options & Competitors :-
आइए अब आगे हम बात करते है Bajaj Pulsar NS200 बाइक के कलर ऑप्शन के बारे में तो आप को यह बाइक ग्लॉसी एबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड & वाइट, वाइट और पेवटर ग्रे & ब्लू कलर में उपलब्ध करवाई जाती है। वही अगर हम बात करे Bajaj Pulsar NS200 बाइक के राइवल की तो इस बाइक को यामाहा R15 V4, TVS अप्पाचे RTR 160 और यामाहा R15 S आदि बाइक इस बाइक को मार्किट में टक्कर दे रहे है।
Bajaj Pulsar NS200 Indian Price :-
आइए अब हम आखिर में बात करते है Bajaj Pulsar NS200 बाइक के कीमत के बारे में तो आप को यह बाइक 1.49 लाख रूपए तक की आसानी से शोरूम से उपलब्ध हो जाती है। आप चाहे तो यह बाइक आप EMI द्वारा भी आसानी से खरीद सकते हो। मिडिल क्लास फॅमिली वालो के लिए बजाज की यह बाइक काफी ज़्यादा अच्छी रहने वाली है।