Honda Amaze :-
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की हर साल मार्किट में कई प्रकार की कार लॉन्च की जाती है। सभी कार में अलग अलग क्वालिटी होती है। आप हर साल देखंगे की मार्किट में एक से बढ़ कर एक कार लॉन्च हुई होती है। अगर आप शौरूम में चले जाये तो वहा आपको बहुत से कारो की भरमार दिखेगी। आज कल कार की डिमांड मार्किट में काफी ज्याद बढ़ गयी है।
आपको बता दे की ग्राहकों को लेटेस्ट फीचर्स वाली कार काफी पसदं आती है। ग्राहकों की बढ़ती डिमांड को देख ही कंपनी कार को तैयार करती है। आज हम आपको Honda Amaze कार के बारे में बताएँगे। आपको बता दे की इस कार की डिमांड मार्किट में काफी ज्यादा है। ग्राहको ने इस कार के फीचर्स को काफी पसंद किया है। इस कार में आपको कई तरह के नए फीचर्स उपलब्थ करवाए गए है।
Honda Amaze Features :-
आइये तो अब हम आपको इस कार के शानदार फीचर्स के बारे में बताते है। आपको बता दे की इस कार में आपको बहुत से ऐसे फीचर्स उपलब्थ करवाए गए है जो आपको और दूसरी कार में नहीं देखने को मिले होंगे। इस कार के सभी फीचर्स ने ग्राहकों का दिल जीत लिया है। ग्राहकों को इस कार के फीचर्स बेहद पसंद आये है।
इस कार की सीटिंग कपैसिटी 5 है। इस कार की सीट की क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन है। सीट को इस प्रकार से तैयार किया गया है ताकि ड्राइवर तथा पीछे बैठने वालो को किसी प्रकार की सुविधा न हो। कार में आपकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इस कार की हेडलाइट्स बहुत ही शानदार है तथा कार का लुक दिखने में काफी खूबसूरत है।
Honda Amaze Engine & Mileage :-
आइये तो अब हम आपको इस बेहतरीन कार के दमदार इंजन के बारे में बताते है। आपको बता दे की इस कार में आपको इंजन की बढ़िया क्वालिटी उपलब्थ करवाई गयी है। कार के इंजन को इस प्रकार से बनाया गया है की वो लम्बे समय तक ग्राहकों का साथ दे सके क्युकी ग्राहकों की पहली डिमांड इंजन को लेकर होती है। इस कार में आपको 1.2 i-VTEC पेट्रोल इंजन इस्तेमाल कर रही है। ये कार 88 bhp की पावर तथा 110 Nm का टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। अगर हम बात करे इस कार की माइलेज की तो इसमें आपको 18.6 Kmpl की माइलेज मिलती है।
Honda Amaze Competitor :-
आइये तो अब हम आपको इस शानदार कार के कॉम्पिटिटर के बारे में बताते है। आपको बता दे की इस कार ने अपने बेहतरीन फीचर्स तथा दमदार इंजन का कारन मार्किट में बहुत सी कार को टक्कर दी है। इस कार के फीचर्स तथा शानदार लुक को ग्राहक काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।
ग्राहकों का कहना है है की इस कार के सभी फीचर्स ने उनका दिल जीत लिया है आपको बता दे की इस कार की खरीद भी मार्किट में काफी ज्यादा हुई है। ज्यादा तर ग्राहकों ने इसी कार की खरीद की है। इस कार ने Baleno तथा Dzire, Tata Punch जैसी कई कारो को मात दी है। आपको बता दे की ग्राहकों ने इन कारो की खरीद भी मार्किट में कम ही की है।
Honda Amaze Price :-
आइये तो अब हम आपको इस कार की कीमत के बारे में बताते है। आपको बता दे की इस कार की कीमत शुरू होती है 7.18 लाख से तथा इस कार के टॉप मॉडल की कीमत है 9.94 लाख। आपको बता दे की इस कार को आप किसी भी शोरूम से बहुत ही आसानी से खरीद सकते है। आप चाहे तो इस कार को EMI द्वारा भी खरीद सकते है। आपको बता दे की इस कार में कंपनी डिस्काउंट भी देती है।