Honda Elevate
Honda Elevate :- आप सभी को पता ही होगा कि आज के समय में ऑटोमोबाइल हमारे जीवन का एक एहम हिस्सा बन चुके है। लोगो द्वारा कार की डिमांड बढ़ती जा रही है जिस कारण मार्किट में कार की सेल दिन प्रतिदिन और भी ज़्यादा बढ़ती ही जा रही है। हर साल कई कार कंपनी द्वारा लांच की जाती है। भारत में आप को एक से बढ़कर एक कार देखने को आसानी से मिल जाएंगी।
अगर हम बात करे Honda Elevate कार की तो इस कार ने मार्किट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इस कार में आप को कई प्रकार के नए फीचर्स देखने को आसानी से मिल जाते है। लोगो द्वारा इस कार को काफी ज़्यादा पसंद किया जा रहा है। आइए तो फिर आगे जानते है Honda Elevate कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स ,सेफ्टी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से।
Honda Elevate Engine & Mileage :-
आइए अब हम बात करते है Honda Elevate कार के इंजन के बारे में तो आप को इस कार में १.5 लीटर का 4-cylinder पेट्रोल इंजन उपलब्ध करवाया जाता है। यह इंजन 119 bhp @ 6,600 rpm और साथ ही में 145 Nm @ 4,300 rpm की पावर जेनरेट करता है। यह 6-speed मैन्युअल ट्रांसमिशन या CVT के साथ जोड़ा गया है। अगर आगे हम बात करे इस कार के माइलेज की तो फ्यूल टाइप के आधार पर 15.31 से लेकर 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा करते है। कंपनी द्वारा इस कार में आप को 40 लीटर का फ्यूल टैंक उपलब्ध करवाया है।
Honda Elevate Design & Features :-
आइए अब आगे बढ़ते है और Honda Elevate कार के इंटीरियर डिज़ाइन की बात करे तो इस में आप को टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर पॉइंट्स, ब्लूटूथ कनेक्शन, नेविगेशन सिस्टम, क्लाइमेट कण्ट्रोल सिस्टम, पार्किंग रियर कैमरा सेंसर, अडजस्टेबले ड्राइवर और पैसेंजर सीट्स आदि सब उपलब्ध करवाया गया है। अगर हम बात करे इस कार के एक्सटेरियर डिज़ाइन की तो इस कार में आप को शार्प LED हेडलाइट्स, पहले से ज़्यादा बड़े डिज़ाइन में ग्रिल, साइड रियर मिरर, LED टेल लैम्प्स, बिग कार बूट स्पेस आदि सब इस कार में देखने को मिलता है।
Honda Elevate कार की लम्बाई 4,312 mm है, चौड़ाई 1790 mm है, ऊंचाई 1,650 mm है और वही अगर हम व्हीलबेस की बात करे तो 2,650 mm का है। अगर बात करे सेफ्टी फीचर्स की तो इस कार में आप को 6 सेफ्टी एयर बैग्स दिए जाते है साथ ही सभी सीट्स के पास सीट बेल्ट्स उपलब्ध करवाए जाते है। ABS कण्ट्रोल सिस्टम भी आप Honda Elevate कार में देखने को आसानी से मिल जाते है।
Honda Elevate Color Options :-
आइए अब बात करते है Honda Elevate कार के कलर ऑप्शंस के बारे में तो इस कार में आप को Finix Orange Pearl, Obsidian Blue Pearl, Radiant Red Metallic, Platinum White Pearl, Golden Brown Metallic, Lunar Silver Metallic और Meteoroid Grey Metallic आदि कलर में यह कार उपलब्ध हो जाती है।
Honda Elevate Competitors :-
कार में कम्पटीशन का सिलसिला तो मार्किट में चलता ही रहता है। पर हम अगर Honda Elevate कार की बात करे तो इस कार को Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki और Grand Vitara जैसे कई महंगी कार इस कार को टककर दे रहे है।
Honda Elevate Price :-
एआईए अब आखिर में हम बात करते है इस कार के कीमत के बारे में तो आप को यह कार 11 लाख रूपए से शुरू होती नज़र आती है जो कि इस कार टॉप मॉडल 16.20 लाख रूपए तक की आसानी से शो रूम में उपलब्ध हो जाती है। आप इस कार को चाहे तो EMI द्वारा भी आसानी से खरीद सकते हो। अभी इस कार को ऊपर आप को डिस्काउंट ऑफर्स देखने को भी मिल सकते है।