TVS Raider
TVS Raider :- मार्किट में बाइक की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कंपनी द्वारा हर साल मार्किट में कई बाइक लांच किए जाते है। आपको मार्किट में एक से बढ़कर एक महँगी और सस्ती दोनों ही तरह की बाइक आसानी से देखने को मिल जाती है। आपको बाइक में कई तरह के नए फीचर्स देखने को मिल जाते है। आज मार्किट में कार से भी ज़्यादा बाइक की डिमांड हो रही है।
अगर हम बात करे TVS Raider बाइक की तो इस बाइक ने मार्किट में आहाकार मचा दी है। इस बाइक में आपको कई तरह के नए फीचर्स देखने को मिलते है। लोगो द्वारा इस बाइक के डिज़ाइन और लुक की ज़्यादा प्रसंशा की जा रही है। लोग इस बाइक के फैन बन चुके है। आइए तो फिर आगे हम जानते है TVS Raider बाइक के ख़ास फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और किफायती कीमत के बारे में विस्तार से।
TVS Raider Engine & Mileage :-
आइए अब सबसे पहले हम बात करते है TVS Raider बाइक के इंजन की तो इस बाइक में आपको 124.8 cc का एयर/आयल कूल्ड, सिंगल सिलिंडर और साथ ही में फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ आपको यह बाइक उपलब्ध करवाई जाती है। इस बाइक का इंजन 11.2 bhp की ज़्यादा से ज़्यादा पावर देता है और साथ ही में 11.2 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है। आपको बता दे कि इसे 5-speed गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। TVS Raider बाइक 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से सिर्फ 5.9 सेकंड्स में पकड़ लेती है। आगे हम बात करे TVS Raider बाइक के माइलेज की तो यह बाइक 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
TVS Raider Design & Features :-
TVS Raider बाइक की लम्बाई 2070 mm है, चौड़ाई 785 mm है, ऊंचाई 1028 mm है और वही इस बाइक का व्हील बेस 1326 mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है। TVS Raider बाइक का करब वजन 123 mm है। अगर आगे हम बात करे TVS Raider बाइक के डिज़ाइन की तो इस बाइक में आपको 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है साथ ही आपको इसमें SMS alert, टर्निंग नेविगेशन सिस्टम, म्यूजिक अलर्ट और कॉल अलर्ट सिस्टम उपलब्ध करवाया जाता है।
आपको और इस में USB कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग पॉइंट्स, ब्लूटूथ कनेक्शन आदि सभी सुविधाएं आपको इस बाइक में उपलब्ध करवाई जाती है। आपको इस बाइक के फ्रंट और बैक में डिस्क ब्रेक भी दिए जाते है। इस बाइक की सीट बड़े ही आरामदायक है। आप इस बाइक में बैठ कर एक लम्बा रुट तय कर सकते है। यह आपके लिए बेस्ट रहने वाली है। नौजवानो के लिए यह बाइक बेहतरीन साबित होने वाली है।
TVS Raider Color Options & Rivals :-
आइए अब बात करते है TVS Raider बाइक के कलर ऑप्शन के बारे में तो यह बाइक आपको yellow, Red और Black कलर में उपलब्ध करवाई जाती है। और वही अगर दूसरी ओर यानी कि इस बाइक के कॉम्पिटिटर्स की बात करे तो इस बाइक को Honda SP 125, Bajaj Pulsar 125, Bajaj Pulsar NS 125, Honda Shine और Yamaha Fascino 125 FI Hybrid आदि बाइक इस बाइक मार्किट में टक्कर दे रही है।
TVS Raider Price :-
आइए अब बात करते है TVS Raider बाइक के कीमत के बारे में तो यह बाइक आपको 95,219 से लेकर 1.03 लाख रूपए तक की शोरूम में आसानी से उपलब्ध हो जाती है। आप इस बाइक को EMI द्वारा भी आसानी से खरीद सकते हो।