Tips & Tricks
Tips & Tricks :- आज कल नार्थ साइड काफी ही ज़्यादा ठण्ड पड़ रही है। ठण्ड के कारण कोहरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जिस कारण गाडी चलाने वाले लोगो के लिए बड़ा ही खतरनाक साबित हो सकता है। कोहरे के कारण सड़क में चल रहे व्हीकल्स का बिलकुल पता नहीं होता। जिस कारण दुर्घटना दिन प्रतिदिन हर शहर में बढ़ती ही जा रही है। इस कोहरे के कारण और कार का सही से ड्राइव न करने के कारण कई दुर्घटना सामने आ रही है। पैदल चलने वालो के लिए भी बहुत मुश्किल हो जाता है। व्हीकल चला रहे लोगो को गाडी सही तरीके से चलने की ज़रुरत है। ऐसे से वह कई दुर्घटनाओं को रोक सकते है।
Kho Gaye Hum Kahan 2023 में आई नई मूवी ने नेटफ्लिक्स पर मचाया धमाल। जानिए इस मूवी के बारे में।
Tips & Tricks : ड्राइव करते समय इन बातों का रखे ध्यान
- हमेशा घर से कही बाहर जा रहे हो और अपनी कार के माध्यम से जाना हो तो आप पहले अपने कार को बिलकुल अच्छी तरह से चेक कर ले। कार के वाइपर, लाइट्स और साथ ही फोग लैम्प्स को बिलकुल अच्छी तरीके से देखे।
- अगर आप कार में ड्राइव कर रहे है तो हमेशा कार की स्पीड कम ही रखे। ज़्यादा तेज़ कार चलाने से दुर्घटना का सामना कर पड़ सकता है।
- ड्राइव करते समय चलने वाले लोगो का भी ध्यान रखे।
- व्हीकल चलाते समय वातावरण को मद्दे नज़र में रखे और हमेशा फोग लैम्प्स को चालु ही रखे।
- कार के अंदर हीटर का भी ध्यान रखे। हीटर चलते वक़्त सभी खिड़कियाँ ना बंद करे। क्योकि ऐसा करने से एक जहरीली गैस का निर्माण होता है और हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज़्यादा हानिकारक होता है।
- ड्राइव करते समय अचानक से ब्रेक ना लगाए ऐसा करने से दूसरे व्हीकल को और अपने व्हीकल में बैठे लोगो को भी नुक्सान पहुँच सकता है।
- ड्राइव करते समय सीट बेल्ट्स अपनी सेफ्टी और ख़ास कर व्हीकल के ब्रेक को घर से निकलने से पहले एक वार चेक कर लेना चाहिए।
- अगर आप ड्राइव करते समय अपना रास्ता भूल चुके है तो बिलकुल भी घबराये ना और गाडी को साइड में पार्क लगाए और हज़ार्ड लाइट को चालु कर ले।
- ड्राइव करते समय सभी हेडलाइट्स को चालु कर के चलाये ताकि चलने वाले लोगो को और साथ ही में अन्य व्हीकल्स को आप के पास आने का आसानी से पता लग जाए और वह सतर्क हो जाए।
आप को ज़्यादा से ज़्यादा इन नियोमो का पालन करना चाहिए। ऐसा करने से सभी की सुरक्षा हो सकती है। हो सके तो ज़्यादा से ज़्यादा ड्राइव कम करे या तो फोग में बिलकुल ही धीरे धीरे ड्राइव करे। हॉर्न का कम से कम इस्तेमाल करे जहाँ आप को लगता है अब हॉर्न की ज़रुरत है व्ही सिर्फ हॉर्न का इस्तेमाल करे।
अगर आप ड्राइव कर रहे हो चाहे खाली रास्ता हो या फिर हाईवे हो। आप को हमेशा सावधानी से व्हीकल का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप के कार के शीशे धुँधली हो रही है। तब आप बिल कुल ही धीरे धीरे गाडी चलाये। आप सभी को ऊपर दिए नियमो का पालन ज़रूर करना चाहिए।