Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350 :- ऑटोमोबाइल्स की मांग भारत में दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऑटोमोबाइल में कार से ज़्यादा नौजवानो द्वारा बाइक्स की डिमांड की जा रही है। कंपनी द्वारा हर साल बहुत सारे बाइक्स को मार्किट में लांच किया जाता है। आप को बता दे कि नौजवानो में बाइक्स का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। अगर बात करे Royal Enfield Meteor 350 बाइक की तो इस बाइक में आप को कई तरह के नए फीचर्स देख ने को आसानी से मिल जाते है।
कंपनी द्वारा इस बाइक के डिज़ाइन और ओवर आल लुक को मद्दे नज़र में रख कर अपडेट किया है। लोगो द्वारा इस बाइक की लुक को देख कर इस बाइक के फैन बन चुके है। इस बाइक की डिमांड मार्किट में बढ़ती जा रहे है। आइए तो फिर आगे हम जानते इस बाइक के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और किफायती कीमत के बारे में और भी विस्तार से।
Royal Enfield Meteor 350 Engine & Mileage :-
आइए अब हम सब से पहले बात करते है Royal Enfield Meteor 350 बाइक के इंजन के बारे में तो आप को इस बाइक में 349 cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन उपलब्ध करवाया गया है। इस बाइक का इंजन 20.2 bhp की पावर देता है और साथ ही में 27 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस को 5-speed गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन बेहतर स्तर पर रेफिएनमैंट देता है। Royal Enfield Meteor 350 बाइक का कॉस्ट आयरन कंस्ट्रक्शन का प्रयोग किया गया है। यह इंजन को और भी मजबूत में बेहतरीन तरीके से टिकाता है।
आप सभी को बता दे कि कंपनी द्वारा इस बाइक के आधिकारिक माइलेज का खुलासा नहीं किया गया है। मन जा रहा है कि क्रूज़र बाइक नई इंजन के साथ लगभग 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 15 L है, जो कि सिंगल टैंक पर करीब 550 किलोमाटर का रेंज प्रदान करेगा।
Royal Enfield Meteor 350 Design & Features :-
आइए अब हम आगे बात करते है Royal Enfield Meteor 350 बाइक के डिज़ाइन के तरफ तो इस बाइक में आप को ट्विन शौक अब्सॉरबेर, ड्यूल चैनल ABS सिस्टम, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के साथ साथ नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल सेटअप उपलब्ध करवाया जाता है। आप को इस बाइक में कम्फर्टेबल सीट्स भी मिलती है आप इस बाइक में बैठ कर एक लम्बा सफर तय कर सकते है।
आप को इस बाइक के फ्रंट में LED DRL टेल लैम्प्स, फोग लाइट्स, साइड रियर मिरर आदि सब मिलता है। इस बाइक की ऊंचाई कम है इस लिए छोटे कद के लोगो के लिए यह बाइक बेस्ट रहती है। आप को बता दे कि Royal Enfield Meteor 350 बाइक एक रेट्रो vibe देता है। नौजवानो को यह बाइक काफी ज़्यादा पसंद आने वाली है।
Royal Enfield Meteor 350 Color Options & Price :-
आइए अब हम आखिर में जानते है Royal Enfield Meteor 350 बाइक के कलर ऑप्शन के बारे में तो यह बाइक आप को Fireball Black, Arora Black, Silver Custom, Fireball Red, Supernova Red, Fireball Blue, White Custom और Aurora Green आदि कलर में यह बाइक आप को उपलब्ध करवाई जाती है। पर वही हम इस बाइक के कीमत की बारे में बात करे तो यह बाइक आप को 2.03 लाख रूपए से शुरू होती हुई मिलती है जो कि टॉप मॉडल 2.30 लाख रूपए तक की शोरूम से आप को प्राप्त हो जाता है। आप इस बाइक को EMI द्वारा भी आसानी से खरीद सकते हो।