Rolls Royce Phantom
Rolls Royce Phantom :- आजकल मार्किट में बहुत सारे महँगी कार आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगी। आजकल महंगी कार की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज भारत में एक बढ़कर एक महँगी कार देखने को मिल जाएंगी। कम्पनीज द्वारा महंगी कार में कई तरह के नए फीचर्स और फैसिलिटी भी देखने को मिल जाती है। आजकल मार्किट में नए फीचर्स के साथ और कई कार लांच की जा रही है।
अगर हम बात करे महंगी कारो में तो Rolls Royce Phantom एक जानी-मानी महँगी कारो में गिनी जाती है। इस लक्ज़री कार में आपको कई तरह के फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइए अब बात करते है Rolls Royce Phantom कार के कुछ ख़ास फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में विस्तार से।
Rolls Royce Phantom Engine :-
आइए आगे अब हम बात करते है Rolls Royce Phantom कार के इंजन के बारे में तो इस कार में आपको 6.75 लीटर का ट्विन टर्बो charged V12 का इंजन आपको इस कार में उपलब्ध करवाया जाता है। आपको बता दे कि यह इंजन 563 बीएएचपी का पावर और साथ ही आपको इस में 900 न्युटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। अगर हम बात करे Rolls Royce Phantom कार के माइलेज की तो इस कार का माइलेज 9.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। आगे हम बात करे ऑटोमेटेड पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज आपको 9 .8 किलोमीटर प्रति लीटर ही देखने को मिलेगा।
अगर और इस कार के बारे बात करे तो इस कार में आपको 8 speed सॅटॅलाइट एडेड ट्रांसमिशन के साथ आपको उपलब्ध करवाया जाता है। यह कार में आपको 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से पकड़ने में 5.4 सेकंड्स का समय लेती है। अगर वही हम बात करे Rolls Royce Phantom कार के टॉप स्पीड की तो 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Rolls Royce Phantom Design :-
आइए अब पता करते है Rolls Royce Phantom कार के डिज़ाइन के बारे में तो इस कार में अडजस्टेबल ड्राइवर और पैसेंजर सीट, कई सीट ऑप्शंस, लेग स्पेस, हेड स्पेस, क्लाइमेट कण्ट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पॉइंट्स, USB कनेक्शन, आरामदायक फ्रंट और बैक सीट, सीट बेल्ट्स, AC सिस्टम, शानदार रूफ एरिया, पार्किंग रियर कैमरा, हेडलाइट, और आपकी सेफ्टी के लिए कार में सेफ्टी एयर बैग्स भी दिए जाते है। अगर हम बात करे इस टायर की तो इसमें आपको चौड़े और मजबूती से बने हुए टायर देखने को मिल जाएंगे। इस कार में आपको एलाय व्हील उपलब्ध करवाया जाता है। आपको बता दे कंपनी द्वारा इसमें कई तरह के ख़ास फीचर्स पर ख़ास ध्यान दिया गया है।
Rolls Royce Phantom Price :-
आइए अब बात करते है Rolls Royce Phantom कार के कीमत के बारे में तो इस कार की कीमत वर्तमान काल में 8.99 करोड़ रूपए से शुरू होती है और 10.48 करोड़ रूपए तक की आपको एक्स शोरूम में आसानी से देखने को मिल जायेगी। आपको बता दे के Rolls Royce Phantom कार आपको दो वैरिएंट्स में देखने को नज़र आएँगी। पहला आपको Rolls Royce Phantom कार का बेस मॉडल और एक्सटेंड मॉडल में देखने को मिलेंगी। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते है तो आप Rolls Royce Phantom कार EMI पर भी आसानी से खरीद सकते है।
Rolls Royce Phantom Color Options :-
अगर अब बात करे इस कार की तो आपको Rolls Royce Phantom कार 9 रंग में देखने को मिलती है। आपको यह कार Black, Darkest Tungsten, Graphite, Smokey Quartz, Petra Gold, Dark Emerald, Belladonna Purple, Bohemian Red, Midnight Sapphire आदि कलर्स में आपको देखन में मिल जायेंगे।
Rolls Royce Phantom Competitors :-
मार्किट में महँगी कार काफी डिमांड में है और एक से बढ़कर एक महंगी कार आपको मिल जाती है। अगर बात करे Rolls Royce Phantom कार की तो इस कार के rivals – Ferrari SF90 Stradale आदि महंगी कार इस कार के मुकाबले में है और इस कार को टक्कर दे रही है।