Maruti Suzuki Fronx :-
जिसे की आप सभी लोग जानते ही है के आये दिन आये महीने कोई ना कोई कंपनी आपनी नयी कार लांच करती है और इसी के चलते ही Maruti Suzuki कंपनी ने अपनी नयी Maruti Suzuki Fronx लांच कर दी है और इस कार ने मार्किट में आते ही अपने शानदार फीचर्स और लुक्स के साथ लोगो के दिल पर राज करने लगी है। आइए जानते है इस कार के सभी शानदार फीचर्स, इंजन और माइलेज के बारे में।
Infinix GT 10 Pro : क्या यह स्मार्टफोन BEST Gaming Smartphone काह जा सकता है ?
Maruti Suzuki Fronx Features :-
अब्ब हम बात करते है इस कार के फीचर्स के बारे में। तो सबसे पहले यह कार हमे एक शानदार sporty SUV लुक देती है जो देखने बहुत सुंदर लगती है। हमे यह कार आटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशंस के साथ देखने को मिल जाती है। और इस कार में five speed gearbox देखने को मिल जाता है। हमे इस कार में 37L का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।
Maruti Suzuki Fronx Engine :-
अब्ब हम बात करते है इस कार के इंजन के बारे में तो हम इस कार में 1.2 L K-Series Dual Jet Dual VVT engine और 1.0L K-Series काTurbo Booster jet engine देखने को मिल जाता है जो की 86bhp at 6000rpm और 113m at 4400rpm तक का पीक टार्क जनरते कर सकता है। और अगर बात की जाये इस कार की माइलेज की तोह वो हमे लगभग 21km तक की देखने को मिल जाती है और इसी के साथ साथ इस कार का फ्यूल टैंक 37l का देखने को मिल जाता है।
Maruti Suzuki Fronx Interior :-
अगर बात की जाये इस कार के इंटीरियर के बारे में तो इस कार का Interior बहुत ही सुंदर है। हमे इस कार के अंदर बहुत ही आरामदायक और एक बढ़िया SUV कार जैसा अनुभव होता है। इस में बहुत अच्छा मेटल फिनिश ड्यूल टोन वाला डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है। हमे इस कार में एक 9″ का smartplay pro का एंड्राइड स्क्रीन डिसप्लाय देखने को मिलता है। इसी के साथ साथ हमे एक wireless charger, एक heads-up display, paddle shifters,एक front centre armrest, adjustable seat headrests, automatic climate control और fast USB charging socket देखने को मिल जाते है।
Maruti Suzuki Fronx Safety Features :-
अब हम बात कर ते है इस कार के सेफ्टी फीचर्स के बारे में तो हमे इस कार में सबसे पहले 6 airbags देखने के लिए मिल जाते है और इसी के साथ साथ हमे एक 360-degree view camera, rear-view camera, reverse parking sensors infographic display के साथ देखने को मिल जाता है और ISOFIX child seat mounts, electronic stability program, hill-hold assist, dual front airbags, side और curtain airbags और इसी के साथ साथ हमे इसमें three-point ELR seat belts, inside rear-view mirrors और electric rear defogger जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जाते है।
Maruti Suzuki Fronx Price & Variants :-
अब हम बात कर है इस कार की कीमत और वैरिएंट्स की तो हमे इस कार के कई वैरिएंट्स देखने को मिल जाये गए जैसे की Tata Tiago EV, Honda Jazz और Hyundai i10 है।
तो अब हम बात कर लेते है इस कार की कीमत के बरे में तो हम यह कार Rs.7.47Lakhs में देखने को मिल जाती है। आप इसे EMI या इंस्टालमेंट्स दे कर भी खरीद सकते है।