Maruti Suzuki XL6 :-
जैसा की आपस भी को पता ही है की हर साल मार्किट में बहुत सी गाड़ियों को लॉन्च किया जाता है। आज कल मार्किट में कार की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी है। ग्राहकों को लेटेस्ट कार काफी ज्यादा पसंद आती है। हर साल आपको मार्किट में एक से बढ़ कर एक नई कार देखने को मिल जाती है। शो में अगर आप जाये तो आपको कार की भारमार देखने को मिलेगी। हरा साल बहुत सी बड़ी बड़ी कम्पनिया अपने अपने ब्रैंड की कार की लॉन्च करती है। ग्राहकों की कार को लेकर डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई ही नजर आ रही है। आज कल लोग कार के प्रति ज्यादा ही रुचित हो गए है।
हर साल कई जानी मानी कम्पनिया कार को लॉन्च करती है परन्तु मार्किट में उसी कार की खरीद ग्राहक ज्यादा करते है जिनकी क्वालिटी लाजवाब हो। कंपनी कई तरह की कार को मार्किट में पेश करती है आपको बता दे की कई कार की कीमत सस्ती होती है तथा कई कार की कीमत महंगी होती है। आप अपने बजट के हिसाब से कार को खरीद सकते है। नौजवानो को कार का ज्यादा ही शौख होता है उन्हें वो कार ज्यादा पसंद आती है जिनके फीचर्स बेहतरीन हो। आज हम आपको Maruti Suzuki XL6 कार के बारे में बताएंगे। आपको बता दे की Maruti एक बहुत ही बड़ी तथा जानी मानी कंपनी है।
मरुति कंपनी का मार्किट में काफी ज्यादा नाम है। कंपनी अपने ब्रांड की कार को बहुत ही अच्छी तरह से तैयार करती है। कार में सभी बढ़िया प्रकार के फीचर्स भी उपलब्थ करवाती है। आपको बता दे की Maruti Suzuki XL6 कार की डिमांड मार्किट में काफी ज्यादा है। इस कार को ग्राहक काफी ज्यादा पसदं करते है। इस कार में आपको कई बहुत ही लाजवाब फीचर्स दिए गए है। ग्राहकों ने इस कार की काफी ज्यादा तारीफ की है तथा इस कार का डिज़ाइन भी बहुत शानदार है। आइये तो अब हम आपको इस कार की सभी क्वालिटी के केयर में बताते है। इस कार के सभी फीचर्स जानने के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ।
Maruti Suzuki XL6 Features :-
आइये तो अब हम आपको इस कार के बेहतरीन फीचर्स के बारे में बताते है। आपको बता दे क इस कार में आपको बहुत ही लाजवाब फीचर्स दिए गए है। इस कार के सभी फीचर्स बहुत ही लाजवाब है। इस कार में आपको से बढ़ कर एक फीचर्स दिए गए है। अपने बेह्तरीन फीचर्स के कारन इस शानदार कार ने ग्राहकों के दिलो को छू लिया है। ग्राहकों ये कार काफी ज्यादा पसंद आयी है। आपको बता दे की इस कार में आपको बहुत से ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो आपको और दूसरी कार में नहीं देखने देखने को मिलते है। ये कार ने अपने झक्कास फीचर्स के कारन ग्राहकों की पहली पसंद बन गयी है।
इस कार के सीट की क्वालिटी बहुत ही लाजवाब है। कार की सीट बहुत ही आरामदायक है। आपको बता दे की इस कार की सीटिंग कपैसिटी 6 है। इस कार में 6 लोग बहुत ही आसानी से बैठ सकते है। इसमें आपको पावर स्टेयरिंग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टेयरिंग व्हील, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशन, पैसेंजर एयरबैग, अलॉय व्हील, इंटरटेनमेंट तथा इंटरनेट जैसे कई फीचर्स भी दिए गए है। इसके साथ ही बता दे की इसके आगे के ब्रेक डिस्क तथा पीछे के ब्रेक ड्रम है तथा अलॉय व्हील फ्रंट साइज 16 इंच है तथा अलॉय व्हील रियर साइज भी 16 इंच ही है।
आपको बता दे की इसकी लम्बाई 4445 मिलीमीटर है तथा इसकी चौड़ाई 1775 मिलीमीटर है। इसका कर्व वेट 1225 किलोग्राम है। आपको बता दे की इसका बूटस्पेस 209 लीटर है। कम्पफर्ट के लिए इस कार में आपको हीटर, वान्तिलाटेड सीट, वैनिटी मिरर, क्रूज़ कण्ट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट यूएसबी चार्जर, हाईट एडजस्टेबले फ्रंट सीटबेल्ट जैसे बहुत से बहतरीन फाइटर्स दिए गए है।
Maruti Suzuki XL6 Engine & Mileage :-
आइये तो तो अब हम आपको इस कार के दमदार इंजन के बारे में बताते है। आपको बता दे की इस कार के इंजन की क्वालिटी बहुत ही लाजवाब है। इस कार के इंजन को कंपनी ने बहुत ही अच्छी तरह से तैयार किया है। ग्राहकों को इस कार का इंजन काफी ज्यादा पसंद आया है। आपको बता दे क ग्राहकों का कहना है की कार के इंजन ने उनके दिलो को छू लिया है। करा के इंजन को इस प्रकार से तैयार किया गया है ताकि ये लम्बे समय तक ग्राहकों का साथ दे सके।
आपको बता दे की इस कार में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाईब्रीड टेकनोलॉजी दी गयी है तथा इस कार का पावर आउटपुट 103 PS तथा 137 Nm है। आपको बता दे कीइस कार में आपको इंजन के साथ 5 स्पीड मेनुअल तथा 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। आपको बता दे की इस कार के फ्यूल टैंक की क्षमता 45 लीटर है। ये आपको ऑटोमैटिक ऑटोमैटिक ट्रांमिशन में उपलब्थ करवाई गयी है। अगर हम बात करे इस कार की माइलेज की तो इसमें आपको 17.7 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलती है।
Maruti Suzuki XL6 Competitor :-
आइये अब हम आपको इस कार के कॉम्पिटिटर के बारे में बताते है। आपको बता दे की इस कार ने अपने बेहतरीन फीचर्स के कारन मार्किट में बहुत सी कार को टक्कर दे दी है। इस कार को ग्राहक आज कल काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। इस कार कीख़रीद मार्किट में काफी ज्यादा हुई है। इस कार ने अपने लाजवाब फीचर्स तथा दमदार इंजन के कारन ग्राहकों को अपनी ओर मोहित कर लिया ही जिस कारन ये कार ग्राहकों की पहली पसंद बन गयी है। इस कार ने Maruti Ertiga, Maruti Brezza, Maruti Grand Vitara जैसी कई कार को मात दी है। इन सभी कारो की खरीद मार्किट में कम हुई है।
Maruti Suzuki XL6 Price :-
आइये तो अब हम आपको इस कार की कीमत के बारे में बताते है। आपको बता दे की इस कार की कीमत शुरू होती है 11.61 लाख से तथा इस कार के टॉप मॉडल की कीमत है 1477 लाख। आप इस कार को शौरूम से खरीद सकते है। आपको बता दे की आप इस लाजवाब कार को EMI द्वारा भी खरीद सकते है।