Maruti Suzuki Wagon R :- हर वैरिएंट में मिलेगा आपको अलग माइलेज तथा आप शानदार फीचर्स देख रह जाओगे हक्के बक्के। जानिए इस कार के किफायती कीमत के बारे में।

Neha Gurung

Maruti Suzuki Wagon R 

Maruti Suzuki Wagon R :- मार्किट में आप को एक से बढ़ कर एक कार आसानी से देख ने को मिल जाती है। आज कल मार्किट में आप को कई कार आसानी से उपलब्ध हो जाती है। जिस कारण मार्किट में कार की डिमांड बढ़ती ही जा रही है और कंपनी भी हर साल मार्किट में कई नए अपडेटेड से भरे कार मार्किट में लांच कर रहे है। जैसा कि आप सभी को पता ही है कि मारुती एक जानी मानी भारतीय कंपनी है। इस कंपनी के सभी कार को ग्रहोंको द्वारा बेहद ही पसंद किया जाता है। एक तो दर्शोकों में वैसे ही इंडियन ऑटोमोबाइल कंपनी का विश्वास बना रहता है।

अगर हम बात करे Maruti Suzuki Wagon R कार के बारे में तो आप को इस कार में कई तरह के ख़ास और नए फीचर्स आसानी से देख ने को मिल जाता है। इस कार में आप को सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाते है। इस कार को ग्रहोंको द्वारा बेहद ही पसंद किया जा रहा है। Maruti Suzuki Wagon R कार के इंटीरियर से ले कर एक्सटेरियर डिज़ाइन तक हर एक फ्लैट फिनिशिंग दी गयी है। इस कार के डिज़ाइन और लुक को देख कर कोई भी इस कार का फैन बन जायेगा। आइए तो फिर आगे हम जानते है Maruti Suzuki Wagon R कार के इंजन, माइलेज, फीचर्स और किफायती कीमत के बारे में विस्तार से।

Maruti Suzuki Wagon R Engine & Mileage :-

आइए अब हम सब से पहले बात करते है Maruti Suzuki Wagon R कार के इंजन के बारे में तो आप को इस कार में 2 तरह के इंजन का ऑप्शन उपलब्ध करवाया जाता है। एक तो 1.0 लीटर और दूसरा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन देख ने को मिलता है। इस कार का यह इंजन 67 Hp की पावर देता है और वही CNG वैरिएंट का इंजन 998 cc का है जो कि 55 Hp की पावर देता है।

Dunki On OTT :- आख़िरकार अब राजकुमार हिरानी की फिल्म “Dunki” को भी नेटफ्लिक्स पर भी किया गया रिलीज़। फैंस में बढ़ी और भी उत्सुकता। पढ़िए पूरी ख़बर।

Maruti Suzuki Wagon R कार में आप को दोनों मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन देख ने को मिलता है। वही आगे हम बात करे Maruti Suzuki Wagon R कार के माइलेज के बारे में तो इस कार का आटोमेटिक पेट्रोल इंजन का माइलेज 25.19 किमी प्रति लीटर है। वही मैन्युअल पेट्रोल का माइलेज 24.35 किमी प्रति लीटर है। साथ ही इस कार के मैन्युअल CNG का माइलेज 34.05 किमी/किलोग्राम है। आप को इस कार में धाकड़ इंजन तथा बेहतरीन माइलेज होता है। मारुती सजूकी का यह मॉडल अपने इंजन और माइलेज की क्वालिटी में सब से बेस्ट है।

Maruti Suzuki Wagon R :- हर वैरिएंट में मिलेगा आपको अलग माइलेज तथा आप शानदार फीचर्स देख रह जाओगे हक्के बक्के। जानिए इस कार के किफायती कीमत के बारे में।

Maruti Suzuki Wagon R Features & Design :-

आइए अब हम आगे बात करते है Maruti Suzuki Wagon R कार के इंटीरियर डिज़ाइन के बारे में तो आप को इस कार में 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम देख ने को मिलता है। साथ ही आप को इस कार में चार स्पीकर म्यूजिक स्पीकर, USB कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्शन, वायरलेस चार्जिंग पॉइंट्स, नेविगेशन सिस्टम, क्लाइमेट कण्ट्रोल सिस्टम, हेड और लेग स्पेस, फ़ोन कण्ट्रोल, पावर विंडो फ्रंट, रियर पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, हीटर, अडजस्टेबल स्टीयरिंग, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, एस्सरीज पावर आउटलेट, वैनिटी मिरर, रियर सीट हेडसेट, सीट लम्बर सपोर्ट, की-लेस एंट्री और वौइस् कमांड देख ने को मिलते है।

साथ ही आप को डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, डिजिटल क्लॉक, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, रेडियो, फ्रंट स्पीकर्स, इंटीग्रेटेड 2-डिन ऑडियो, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले आदि उपलब्ध करवाए जाते है। अगर आगे हम Maruti Suzuki Wagon R कार के एक्सटेरियर की बात करे तो आप को इस कार में LED हेडलाइट्स, हैलोजेन हेडलैम्प्स, रियर विंडो वाइपर, रियर विंडो वॉशर, इलेक्ट्रॉनिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर और पावर अडजस्टेबल एक्सटेरियर रियर व्यू मिरर आदि सब उपलब्ध करवाया जाता है।

अगर आगे हम बात करे Maruti Suzuki Wagon R कार के डायमेंशन की बात करे तो इस कार की चौड़ाई 1620 mm है, लम्बाई 3655 mm है, ऊंचाई 1675 mm है, व्हील बेस 2435 mm है, फ्रंट ट्रेड 1430 mm है, रियर ट्रेड 1440 mm है, कर्ब वेट 835-850 kg है, ग्रॉस वेट 1340 kg है और साथ कार बूट स्पेस 341 L है।Maruti Suzuki Wagon R कार की सीट्स काफी ज़्यादा आरामदायक है। आप इस कार में बैठ कर आसानी से लम्बा सफर आसानी से तय कर सकते हो। इस कार में आप 5 मेंबर आसानी से बैठ सकते हो।

Maruti Suzuki Wagon R :- हर वैरिएंट में मिलेगा आपको अलग माइलेज तथा आप शानदार फीचर्स देख रह जाओगे हक्के बक्के। जानिए इस कार के किफायती कीमत के बारे में।

Maruti Suzuki Wagon R कार के फ्यूल टंक की क्षमता 32 L है। वही अगर हम बात करे इस कार के टॉप स्पीड की तो यह कार 152 प्रति घंटा की रफ़्तार से पकड़ती है। वही इस कार में आप को सेफ्टी फीचर्स का पूरा पूरा प्रबंध कर के दिया गया है। आप को इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी थेफ़्ट अलार्म, फ्रंट, रियर और ड्राइवर सेफ्टी एयर बैग्स, डे और नाईट रियर व्यू मिरर, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अज़ार वार्निंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, स्पीड अलर्ट, सस्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, हिल असिस्ट और फ्रंट और बैक सेफ्टी सीट्स बेल्ट्स उपलब्ध करवाई जाती है।

Maruti Suzuki Wagon R Color Options & Competitors :-

आइए अब आगे हम जानते है Maruti Suzuki Wagon R कार के कलर ऑप्शंस के बारे में तो आप को यह कार Superior White, Poolside Blue, Magma Grey, Magma Grey और Black Roof, Silky Silver, Nutmeg Brown, Gallant Red, Gallant Red और Black Roof और Midnight Black कलर में उपलब्ध करवाई जाती है। अगर वही आगे हम बात करे Maruti Suzuki Wagon R कार के रिवल्स के बारे में तो इस कार को Renault Kwid और Tata Punch आदि कई कार मारुती सुजुकी की इस कार को मार्किट में टक्कर दे रही है।

Creta की धाँसू फीचर्स भी हुए Fail 2024 की Mahindra की मॉडर्न लुक SUV, अपडेटेड फीचर्स के साथ मिलेगा शक्तिशाली इंजन, देखे कीमत

Maruti Suzuki Wagon R Indian Price :-

आइए अब हम आखिर में बात करते है Maruti Suzuki Wagon R कार के कीमत के बारे में तो यह कार आप को 5.54 लाख रूपए से शुरू होती हुई दिखती है जो कि आप को 7.38 लाख रूपए तक की आसानी से मार्किट के कार शोरूम से उपलब्ध हो जाती है। Maruti Suzuki Wagon R कार को आप EMI द्वारा भी आसानी से खरीद सकते हो। इस कार की डिमांड काफी ज़्यादा बढ़ गयी है। जिस कारण कंपनी द्वारा आप को मारुती सुजुकी की इस कार के ऊपर डिस्काउंट ऑफर्स भी आसानी से देख ने को मिल सकता है।

Maruti Suzuki Wagon R :- हर वैरिएंट में मिलेगा आपको अलग माइलेज तथा आप शानदार फीचर्स देख रह जाओगे हक्के बक्के। जानिए इस कार के किफायती कीमत के बारे में।

Share This Article
Leave a comment