Maruti Suzuki Fronx
Maruti Suzuki Fronx :- आपको बता दे कि भारत में एक से बढ़कर एक कार लांच की जाती है। आपको बता दे कि मार्किट में आपको एक से बढ़कर एक कार देखने को आसानी से मिल जाएंगी। कम्पनीज द्वारा कई कार के मॉडल्स हर साल नए नए फीचर्स के साथ लांच किये जाते है। कार की बिक्री मार्किट में तेजी से बढ़ती ही जा रही है। आजकल मार्किट में कार की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आजकल ग्राहक कार ज़्यादा खरदीना पसंद करते है।
आइए फिर आगे जानते है Maruti Suzuki Fronx कार के बारे में तो इस कार में आपको कई तरह के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। यह कार आपकी फॅमिली के लिए बेस्ट रहने वाली है। आपको बता दिया जाए कि इस कार को लोगो द्वारा काफी ज़्यादा पसंद किया जा रहा है। आइए फिर आगे जानते है इस कार के नए लांच हुए फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में विस्तार से।
Maruti Suzuki Fronx Engine & Features :-
आइए अब आगे बात करते है इस कार के इंजन के बारे में तो इस कार में आपको 2 पेट्रोल इंजन के साथ साथ में 1 CNG ऑप्शंस के साथ आपको यह कार उपलब्ध करवाई जाती है। अगर बात की जाए Maruti Suzuki Fronx कार के पेट्रोल इंजन की तो आपको इसमें 1197 सिमी और 998 सिमी का आपको इसमें CNG का देखने को मिलता है। आपको यह बता दिया जाए कि यह Maruti Suzuki Fronx कार आपको मैन्युअल और ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन के साथ साथ उपलब्ध करवाई जाती है।
अगर आगे बात की जाए Maruti Suzuki Fronx कार के माइलेज की तरफ तो आपको इसमें फ्यूल टाइप पर यह कार का माइलेज 20.01 किमी/लीटर से 28.51 किलोमीटर/किलोग्राम है। अगर बात की जाए Maruti Suzuki Fronx कार के फीचर्स के बारे में तो यह कार आपको 5 सीटर देखने को मिलती है। और साथ ही में आपको यह बता कि इस कार की लम्बाई 3995mm है और साथ में इसकी चौड़ाई 1765mm है। अगर आगे हम बात अरे इस कार के व्हील बेस के बारे में तो आपको इसमें 2520mm का व्हीलबेस देखने को मिलता है।
Maruti Suzuki Fronx Design :-
आइए फिर आगे बढ़ते है Maruti Suzuki Fronx कार के डिज़ाइन की तरफ तो इस कार में आपको LED हेडलैंप, 16 इंच का ड्यूल टोन एलाय व्हील, LED टेल लाइट्स, अडजस्टेबले ड्राइवर और पैसेंजर सीट, लेग और हेड लार्ज स्पेस, पार्किंग रेयर कैमरा, सनरूफ सिस्टम, USB कनेक्टिविटी सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट्स और साथ ही में आपको इस कार में आरामदायक सीट उपलब्ध करवाई जाती है।
अगर बात की जाए Maruti Suzuki Fronx कार के सेफ्टी फीचर्स के बारे में तो आपको इस कार में सीट बेल्ट्स और साथ ही में सेफ्टी एयर बैग्स भी उपलब्ध करवाए जाते है। आपको बता दिया जाए कि लोगो द्वारा इस कार के डिज़ाइन की तरफ ज़्यादा आकर्षित हो रहे है।
Maruti Suzuki Fronx Colors Options :-
आइए अब बात करते है Maruti Suzuki Fronx कार के कलर्स ऑप्शंस के बारे में तो आपको यह कार Opulent Red Dual Tone, earthen Brown dual tone, Splendid Silver Dual Tone, Bluish Black और Arctic White आदि कलर में आपको यह कार उपलब्ध करवाई जाती है।
Maruti Suzuki Fronx Competitors :-
आइए फिर आगे जानते है कि Maruti Suzuki Fronx कार की मार्किट में कोनसे कार से मुकाबला हो रहा है तो आपको बता दे कि Mahindra Bolera, Toyota Urban Cruiser आदि कार मार्किट में Maruti Suzuki Fronx कार को टक्कर दे रही है।
Maruti Suzuki Fronx Price :-
आइए अब जानते है इस कार के कीमत के बारे में तो आपको यह कार का बेस मॉडल Rs. 7.47 लाख रूपए से शुरू होती है जो टॉप मॉडल Rs. 13.14 लाख रूपए तक की आपको आसानी से शोरूम में देखने को मिल जाती है। आपको यह भी बता दिया जाए कि आप यह कार EMI द्वारा भी खरीद सकते है।