Land Rover Defender
Land Rover Defender :- आज कल मार्किट में आप को एक से बढ़ कर एक कार आसानी से देख ने को मिल जाते है। आज कल मार्किट में आप को महंगी से ले कर सस्ती दाम वाली हर कार आसानी से उपलब्ध हो जाती है। ग्रहोंको द्वारा कार की डिमांड मार्किट में काफी ज़्यादा बढ़ गयी है। जिस कारण कंपनी द्वारा भी हर साल कई नए अपडेटेड कार मार्किट में लांच करते रहते है। अगर हम बाद करे Land Rover Defender कार की तो इस कार ने मार्किट में अपनी एक ख़ास जगह बनाई हुई है। इस कार को ग्रहोंको द्वारा बेहद ही पसंद किया जाता है।
इस कार में आप को कई तरह के बेहतरीन फीचर्स देख ने को आसानी से मिल जाते है। Land Rover Defender कार का लुक और डिज़ाइन हर एक अपने ओर आकर्षित करता है। इस कार की लोगो में काफी ज़्यादा वाहवाही हो रही है। इस कार के एक्सटेरियर से ले कर इंटीरियर तक हर एक डिज़ाइन पर कंपनी द्वारा बेहद ही फोकस दिया गया है। आइए तो फिर आगे हम जानते है Land Rover Defender कार के ख़ास फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से।
Land Rover Defender Engine & Mileage :-
आइए अब हम सब से पहले बात करते है Land Rover Defender कार के इंजन के बारे में तो आप को इस कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन उपलब्ध करवाया जाता है। इस कार का यह इंजन 300 PS की पावर देता है और साथ ही में 400 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस के इलावा आप को इस कार में 3.0 मिटेर का इंजन भी दिया गया है। यह इंजन माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है, और साथ ही 400 PS का पावर और 550 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है।
Land Rover Defender कार में आप को 2 डीजल इंजन और 7 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। इस कार के डीजल इंजन 2998 cc का है और 2997 cc का है। वही अगर पेट्रोल इंजन की बात करे तो यह 1997 cc, 2998 cc, 1998 cc, 2997 cc, 4997 cc, 5000 cc और 4998 cc का है। Land Rover Defender कार में आप को 130 में 5.0 लीटर सुपर चार्ज्ड V8 इंजन मिलता है।
इस का इंजन 498 Hp की पावर जेनरेट करता है। वही कंपनी दावा करती है कि यह कार सिर्फ 5.4 सेकंड में 0 से ले कर 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ती है। वही आगे हम बात करे Land Rover Defender कार के माइलेज की तो ARAI के मुताबिक इस कार का माइलेज 6.8 किमी प्रति लीटर से ले कर 40 किमी प्रति लीटर तक का है।
Land Rover Defender Features & Design :-
आइए अब आगे हम बात करते है Land Rover Defender कार के इंटीरियर डिज़ाइन की तो आप को इस कार में 10 इंच का टच स्क्रीन, 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 12.3 लीटर का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पावर रियर विंडो, एयर कंडीशन, हीटर, अडजस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, एस्सरीज़ पावर आउटलेट, रियर सीट हेडसेट, वैनिटी मिरर, अडजस्टेबल हेडसेट, फ्रंट कप होल्डर, रियर A.C वेंट, क्रूज़ कण्ट्रोल, नेविगेशन सिस्टम, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग पॉइंट्स, USB कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्शन, क्लाइमेट कण्ट्रोल सिस्टम, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, की लेस एंट्री, इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन आदि उपलब्ध करवाए जाते है।
साथ ही आप को वौइस् कमांड, स्टीयरिंग व्हील गीपरशिफ़्ट पैडल, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, लैदर सीट, लैदर स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल लॉक, सिगरेट लाइटर, ड्राइवर एक्सपीरियंस कण्ट्रोल इको और डिजिटल ओडोमीटर आदि सब देख ने को मिलते है। वही अगर आगे हम बात करे Land Rover Defender कार के स्टेरियर डिज़ाइन की तो आप को इस कार में अडजस्टेबले हेडलाइट्स, LED हेडलाइट्स, फोग लाइट्स, पावर अडजस्टेबल एक्सटेरियर रियर व्यू मिरर, रेन सेंसिंग वाईपर, रियर विंडो वाइपर, रियर विंडो डिफॉगर, ट्यूबलेस टायर तथा एलाय व्हील उपलब्ध करवाए जाते है।
और आप को साइड स्टेपर, क्रोम ग्रिल, इंटीग्रेटेड एंटेना, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्मोक हेडलैंप, हीटिड विंग मिरर और LED DRL देख ने को मिल जाते है। Land Rover Defender कार की सीट्स काफी ज़्यादा अर्मादायक है। आप इस कार में बैठ कर आराम से एक लम्बा सफर तय कर सकते है। इस कार में आप को आगे 2 सीट्स और बैक पर तीन सीट्स उपलब्ध करवाई जाती है। इस कार के ख़ास फीचर्स और डिज़ाइन को देख कर लोग इस कार के फैन बन चुके है। इस कार ने लोगो के दिलो में अपनी एक ख़ास जगह बना ली है।
अगर आगे हम बात करे Land Rover Defender कार के डायमेंशन की तो इस कार की लम्बाई 4,583 mm है, चौड़ाई 2105 mm है, ऊंचाई 1974 mm है, कार बूट स्पेस 107 लीटर है, कर्ब वेट 2544 kg है, रियर हेड रूम 980 mm है, रियर लेग रूम 929 mm है, फ्रंट हेड रूम 1030 mm है और फ्रंट लेग रूम 993 mm है। Land Rover Defender कार की टॉप स्पीड 191 किमी प्रति घंटा है। इस कार में आप को सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाते है।
इस में आप को चाइल्ड सेफ्टी लॉक, हिल असिस्ट, पार्किंग रियर सेंसर, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी थेफ़्ट अलार्म, ड्राइवर और पैसेंजर सेफ्टी एयर बैग्स, फ्रंट और रियर सेफ्टी सीट्स ब्लेट्स, डे एंड नाईट रियर व्यू मिरर, सीट्स बेल्ट्स अलार्म, डोर अज़ार वार्निंग, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, स्पीड अलेर्ट, हेड अप डिस्प्ले आदि उपलब्ध करवाया जाता है।
Land Rover Defender Color Options & Competitors :-
आइए अब हम आगे बात करते है Land Rover Defender कार के कलर ऑप्शन के बारे में तो आप को इस कार में गोंडवाना स्टोन, लेंटाउ ब्रोंज, हकूबा सिल्वर, सिलिकॉन सिल्वर, तस्मान ब्लू, कारपथोंन ग्रे और फ़ूजी वाइट आदि कई कलर में उपलब्ध करवाई जाती है। अगर वही हम बात करे Land Rover Defender कार के रिवल्स की तो इस कार को Mercedes Benz AMG, Audi RS Q8 और BMW X5 M आदि कई कार लैंड रोवर की इस कार को मार्किट में टक्कर दे रही है।
Land Rover Defender Indian Price :-
आइए अब हम आखिर में बात करते है Land Rover Defender कार के कीमत के बारे में तो यह कार आप को 93.55 लाख रूपए से शुरू होती हुई दिखती है जो कि तो मॉडल 2.35 करोड़ रूपए तक की आप को मार्किट से कार शोरूम से आसानी से उपलब्ध हो जाती है। आप इस कार को EMI द्वारा भी आसानी से खरीद सकते हो।