KTM RC 390 स्पोर्ट्स बाइक के ऊपर नए साल के अवसर पर मिल रहा है 50,000/- तक का भारी डिस्काउंट। जानिये इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Neha Gurung

KTM RC 390 

KTM RC 390 :- मार्किट में आप को एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स देख ने को आसानी से उपलब्ध हो जाती है। मार्किट में स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। लोगो द्वारा फ़िलहाल कार से ज़्यादा बाइक्स की डिमांड कर रहे है। नौजवानो में बाइक का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अगर बात करे KTM RC 390 बाइक की तो इस बाइक को लोगो द्वारा काफी ज़्यादा पसंद किया जा रहा है।

इस बाइक के और डिज़ाइन ने लोगो के दिल चुरा लिए है। कंपनी द्वारा इस बाइक में कई तरह के नए फीचर्स डाले गए है। इस बाइक ने मार्किट में अपने फीचर्स से आग लगा दी है। तो आइए फिर आगे जानते है KTM RC 390 स्पोर्ट्स बाइक के ख़ास फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में विस्तार से।

KTM RC 390 Engine & Mileage :-

आइए अब हम सब से पहले बात करते है KTM RC 390 स्पोर्ट्स बाइक के इंजन के बारे में तो आप को इस बाइक में 373 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन उपलब्ध करवाया जाता है। यह इंजन 43.5 PS की पावर देता है और साथ ही में 37 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस बाइक के इंजन को 6-Speed ट्रांसमीशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। अगर वही अगर हम बात करे KTM RC 390 स्पोर्ट्स बाइक के माइलेज की तो RC 390 25.89 का माइलेज देता है। इस बाइक का फ्यूल टैंक 13.7 लीटर है।

Gold :- नए साल 2024 के आने पर लगातार बढ़ रहे है सोने और चांदी के भाव। जानिए आज की तारिख में सोने और चांदी के रेट के बारे में।

KTM RC 390 स्पोर्ट्स बाइक के ऊपर नए साल के अवसर पर मिल रहा है 50,000/- तक का भारी डिस्काउंट। जानिये इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में।

KTM RC 390 Design :-

आइए अब हम आगे बढ़ते है और बात करते है KTM RC 390 स्पोर्ट्स बाइक के डिज़ाइन की तरफ तो आप को इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS सिस्टम, 153 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, LED हेडलाइट्स, LED DRL’s और साथ ही में LED इंडिकेटर दिया गया है। KTM RC 390 स्पोर्ट्स बाइक एक टुबैलर स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम पर बनी हुई है। इस बाइक का विंडशैल्ड पहले से काफी बड़ा और आकर्षित वाला उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही इस में 2 स्पेस अडजस्टेबल हैंडलबार के साथ साथ अडजस्टेबल सीट्स भी उपलब्ध करवाई गयी है। आप इस बाइक में बैठ कर एक लम्बा सफर तय कर सकते है।

इस बाइक के आगे और पीछे दोनों ही साइड डिस्क ब्रेक दी गयी है। इस बाइक में नया ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम, TFT डिस्प्ले,  साइड रियर मिरर, अडजस्टेबल स्टैंड्स  आदि सब सुविधाएं मिलती है। KTM RC 390 स्पोर्ट्स बाइक का वजन 172 किलोग्राम है।

KTM RC 390 स्पोर्ट्स बाइक के ऊपर नए साल के अवसर पर मिल रहा है 50,000/- तक का भारी डिस्काउंट। जानिये इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में।

KTM RC 390 Color Options & Rivals :-

आइए अब हम बात करते है KTM RC 390 स्पोर्ट्स बाइक के कलर ऑप्शन के बारे में तो यह बाइक आप को Racing Blue और KTM Orange सिर्फ 2 ही रंग में उपलब्ध करवाई जाती है। अगर वही हम बात करे KTM RC 390 स्पोर्ट्स बाइक के रिवल्स की तो इस बाइक को Kawasaki Z650 RS, TVS Appache RR 310, Husqvarna Svartpilen 250 और Suzuki Gixxer SF 250 आदि बाइक्स इस स्पोर्ट्स बाइक को मार्किट में टक्कर दे रहे है।

Bhojpuri Songs: 2024 का स्वागत करने के लिए और साथ में 2024 का जश्न मनाने के लिए लगाए यह भोजपुरी गाने।

KTM RC 390 Indian Price :-

आइए अब हम आखिर में बात करते है KTM RC 390 स्पोर्ट्स बाइक के कीमत के बारे में तो यह बाइक आप को 3.13 लाख रूपए से शुरू होती हुई शोरूम में से आसानी से उपलब्ध हो जाती है। आप इस स्पोर्ट्स बाइक को EMI द्वारा भी आसानी से खरीद सकते हो।

KTM RC 390 स्पोर्ट्स बाइक के ऊपर नए साल के अवसर पर मिल रहा है 50,000/- तक का भारी डिस्काउंट। जानिये इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Share This Article
Leave a comment