Kia Carens
Kia Carens :- आज कल मार्किट में आप को एक से बढ़ कर एक कार आसानी से देख ने को मिल जाती है। कंपनी द्वारा हर साल मार्किट में कई नए अपडेटेड कार लांच करते है। ताकि ज़्यादा से ज़्यदा ग्राहक इस को ख़रीदे और उन के कार की सेल में बढ़ोतरी हो। लोगो द्वारा भी कार की डिमांड अब काफी ज़्यादा हो गयी है। जोसा कि आप सभी को पता ही है कि किआ एक जानी मानी और मशहूर ऑटोमोबिल कंपनी है। इस कंपनी के सभी कार ग्रहोंको को खूब पसंद आते है।
अगर आगे हम बात करे Kia Carens कार के बारे में तो आप को इस कार में कई तरह के ख़ास और नए अपडेटेड फीचर्स आसानी से देख ने को मिल जाते है। इस कार ने मार्किट में अपने ख़ास फीचर्स से काफी धूम मचा रखी है। सभी ग्राहक इस कार को बेहद पसंद कर रहे है। Kia Carens कार के एक्सटेरियर से ले कर इंटीरियर तक हर तरह से एक मैट फिनिश लुक निखर कर बाहर आ रहा है।
डिज़ाइन और लुक की तरफ कंपनी द्वारा बेहद फोकस दिया गया है। ग्राहको को इस कार का डिज़ाइन काफी ज़्यादा पसंद आ रह है। आइए तो फिर देरी किस बात की, आगे जानते है हम Kia Carens कार के इंजन, माइलेज, फीचर्स और किफायती कीमत के बारे में विस्तार से।
Kia Carens Engine & Mileage :-
आइए अब हम सब से पहले बात करते है Kia Carens कार के इंजन के बारे में तो आप को इस कार में 3 तरह के इंजन के ऑप्शंस देख ने को मिलते है।
- 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन
- 1.4 लीटर का टी-जीडीआई इंजन
- 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन
1.5 लीटर चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन 115 Hp की ज़्यादा से ज़्यादा पावर देता है और साथ ही में 144 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है। वही Kia Carens कार का 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन 115 Hp की पावर देता है और साथ ही में 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। वही Kia Carens कार का 1.4 लीटर टर्बोचारजेड पेट्रोल इंजन 140 Hp की पावर देता है और साथ ही में 242 Nm का टार्क जेनरेट करता है।
Kia Carens कार में आप को मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन देख ने को मिलता है। अगर आगे हम बात करे Kia Carens कार के माइलेज के बारे में तो वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर करेन्स का माइलेज 21 किमी प्रति लीटर है।
Kia Carens Features & Design :-
आइए अब आगे हम बात करते है Kia Carens कार के इंटीरियर डिज़ाइन की तो आप को इस कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम देख ने को मिल जाता है। साथ ही आप को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कार प्ले और वायरलेस एंड्राइड ऑटो, नेविगेशन सिस्टम, क्लाइमेट कण्ट्रोल सिस्टम, क्रूज़ कण्ट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पॉइंट्स, USB कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्शन, सिंगल पैन कार सनरूफ, इलेक्ट्रिक वन टच फोल्डिंग सेकंड रो सीट्स, पावर स्टीयरिंग, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो फ्रंट, रियर पावर विंडो, एयर कंडीशन, हीटर, अडजस्टेबल स्टीयरिंग, हाई अडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स, वैंटीलेटेड सीट्स और इलेक्ट्रॉनिक अडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स आदि उपलब्ध करवाए जाते है।
साथ ही आप को एयर क्वालिटी कण्ट्रोल, इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन, फ्रंट कप होल्डर, वैनिटी मिरर, की लेस एंट्री, वौइस् कमांड, डिजिटल टैकोमीटर, लैदर स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, रेडियो, फ्रंट और रियर स्पीकर आदि सब देख ने को मिलता है। अगर वही हम Kia Carens कार के एक्सटेरियर डिज़ाइन की बात करे तो इस कार में आप को LED हेडलाइट्स, अडजस्टेबल हेडलाइट्स, पावर अडजस्टेबल एक्सटेरियर रियर व्यू मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वाइपर विंडो, रियर विंडो डिफॉगर, रियर स्पोइलर, इंटीग्रेटेड एंटेना, फोग लाइट्स, LED टेललैम्प्स, फ्रंट बम्पर, आउटसाइड डोर हैंडल और क्रोम से लैस रेडिएटेड ग्रिल गार्निश आदि सब उपलब्ध करवाए गए है।
अगर आगे हम बात करे Kia Carens कार के डायमेंशन की बात करे तो इस कार की चौड़ाई 1800 mm है, लम्बाई 4540 mm है, ऊंचाई 1708 mm है, कार कार बूट स्पेस 216 L है और व्हीलबेस 2380 mm है। इस कार में आप 6-7 मेंबर्स आसानी से बैठ सकते है। Kia Carens कार की सीट्स काफी ज़्यादा आरामदायक है। आप इस कार में बैठ कर एक लम्बा सफर आसानी से तय कर सकते है। इस कार में कम्पनीज द्वारा सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा पूरा ध्यान रखा गया है। कोई भी कंपनी ग्रहोंको की सेफ्टी को सब से पहले ध्यान में रखते है।
वही आप को इस Kia Carens कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, स्किल्ड लॉक सेफ्टी सिस्टम, एंटी थेफ़्ट अलार्म, पार्किंग रियर कैमरा सेंसर, ड्राइवर, फ्रंट और रियर सेफ्टी एयर बैग्स साथ ही सीट्स बेल्ट्स, डे और नाईट रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फाॅर्स डिस्ट्रब्यूशन, सीट बेल्ट वार्निग, डोर अज़ार वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, स्पीड अलेर्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, हिल डिसेंट कण्ट्रोल और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स आप को देख ने को आसानी से मिल जाते है।
Kia Carens Color Options & Competitors :-
आइए अब आगे हम जानते है Kia Carens कार के कलर ऑप्शन के बारे में तो आप को इस कार में आठ अलग अलग कलर उपलब्ध करवाए जाते है। जिन में – इम्पीरियल ब्लू, इंटेंस रेड, अरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, ग्लेशियर वाइट पर्ल, क्लियर वाइट और मैट ग्रेफाइट कलर में मिलती है। यह सभी कलर्स Kia Carens कार की लुक को और भी ज़्यादा चार चाँद लगा देती है। लोगो द्वारा इस कार के सभी कलर्स को बेहद ही पसंद किया जा रहा है।
परन्तु वही अगर आगे हम बात करे Kia Carens कार के रिवल्स के बारे में तो इस कार को Hyundai Alcazer, Maruti Suzuki XL 6, Mahindra Marazzo, Toyota Innova Crysta और C3 Aircross आदि कई कार किया की इस कार को मार्किट में टक्कर दे रही है।
Kia Carens Indian Price :-
आइए अब आखिर में जानते है हम Kia Carens कार के कीमत के बारे में तो आप को यह कार 10.45 लकह रूपए से शुरू होती हुई दिख जाती है जो कि इस कार के टॉप मॉडल 19.45 लाख रूपए तक की आसानी से मार्किट के कार शो रूम से उपलब्ध हो जाती है। आप इस कार को EMI द्वारा भी आसानी से खरीद सकते हो।