Bajaj Pulsar NS 200 बाइक 36 kmpl और 136 kmph टॉप स्पीड के साथ आपको मिल रही है यह स्टाइलिश बाइक मात्र ****/- तक की। जल्द घर ले आये यह बाइक।

Neha Gurung

Bajaj Pulsar NS 200 

Bajaj Pulsar NS 200 :- आप सभी को बता दे कि बजाज एक जानी मानी और मशहूर भारतीय मोटर कंपनी बाइक है। इस कंपनी के मॉडल्स को लोगो द्वारा काफी ज़्यादा पसंद किया जाता है। आप को बता दे कि भारत में बजाज कंपनी सभी मॉडल्स की काफी ही ज़ादा डिमांड्स है। यह कंपनी अपने बाइक्स में नए नए फीचर्स के कारन काफी ज़्यादा ट्रेंडिंग पर है। अगर आगे हम बात करे Bajaj Pulsar NS 200 बाइक के बारे में तो इस बाइक में आप को कई तरह के नए और ख़ास फीचर्स उपलब्ध करवाए जाते है।

इस बाइक के डिज़ाइन और लुक की तरफ तो ज़्यादा ध्यान दिया गया है। लोग इस बाइक के ओवरआल फीचर्स को मद्दे नज़र रखते हुए इस बाइक की डिमांड कर रहे है। आइए तो फिर आगे हम जानते है इस Bajaj Pulsar NS 200 बाइक के इंजन, माइलेज और किफायती कीमत के बारे में और भी विस्तार से।

Bajaj Pulsar NS 200 Engine & Mileage :-

आइए तो अब हम सब से पहले बात करते है Bajaj Pulsar NS 200 बाइक के इंजन के बारे में तो आप को इस बाइक में आप को 199.5 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर उपलब्ध करवाया जाता है। यह इंजन 9,500 rpm पर 23.5 हार्सपावर की ताकत देता है और साथ ही में 8,000 rpm पर 18.3 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। इस बाइक के इंजन को 6-speed गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। Bajaj Pulsar NS 200 बाइक 9.83 सेकंड्स से 0 से ले कर 100 किमी / घंटा की रफ़्तार से पहुंचता है। अगर आगे हम इस बाइक के माइलेज की बात करे तो इस Pulsar NS 200 का माइलेज 36 किमी प्रति लीटर है।

IQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन ने किया अपने दमदार फीचर्स से सैमसंग जैसी तगड़ी कंपनी का सफाया। जानिए इसके फीचर्स और किफायती कीमत के बारे में।

Bajaj Pulsar NS 200 बाइक 36 kmpl और 136 kmph टॉप स्पीड के साथ आपको मिल रही है यह स्टाइलिश बाइक मात्र ****/- तक की। जल्द घर ले आये यह बाइक।

Bajaj Pulsar NS 200 Features :-

आइए अब हम आगे बात करते है Bajaj Pulsar NS 200 बाइक के फीचर्स के बारे में तो आप को इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS सिस्टम, डे टाइम रनिंग लैंप, एनालॉग टैकोमीटर के साथ साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एडवांस कूलिंग सिस्टम भी उपलब्ध करवाया जाता है। आप को इस बाइक के फ्रंट और बैक दोनों साइड डिस्क ब्रेक दी जाती है। इस बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 12 L है, सैडल हाइट 807 mm है, ग्राउंड क्लीयरेंस 168 mm है, व्हील बेस 1363 mm है, कर्ब वजन 158 kg है।

Bajaj Pulsar NS 200 बाइक के पहिये के अकार फ्रंट और रियर  431.8 mm है। आप को एलाय व्हील के साथ साथ tubeless टायर मिलते है। आप को इस बाइक में आराम दायक सीट उपलब्ध करवाई जाती है। आप इस बाइक में बैठ कर एक लम्बा सफर तय कर सकते हो। यह बाइक नौजवानो को ज़रूर पसंद आएगी। यह बाइक आप को स्पोर्ट्स बाइक का पूरा पूरा फील देता है।

2024 की शुरुवात में भौकाल मचाने आ रही है ऑटो मार्केट में Hero के नये रूप रंग और फीचर्स से कर देगी सबको मदहोश जाने कीमत होगी मात्र इतनी

Bajaj Pulsar NS 200 Color Options & Price :-

आइए अब आखिर में हम बात करते है Bajaj Pulsar NS 200 बाइक के कलर ऑप्शन के बारे में तो यह बाइक आप को Ebony Black, Pearl Metallic White, Satin Blue, Pewter Grey, cocktail Vine Red और Burnt Red कलर में आप को यह बाइक मिलती है। अगर वही हम इस बाइक के कीमत की बात करे तो यह बाइक आप को 1.52 लाख रूपए तक की आसानी से शोरूम से उपलब्ध हो जाती है। आप इस बाइक को EMI द्वारा भी आसानी से देख सकते हो।

Bajaj Pulsar NS 200 बाइक 36 kmpl और 136 kmph टॉप स्पीड के साथ आपको मिल रही है यह स्टाइलिश बाइक मात्र ****/- तक की। जल्द घर ले आये यह बाइक।

Share This Article
Leave a comment