Aprilia RS 457 :-
जैसा की आप सभी को पता ही है की हर साल मार्किट में कई प्रकार की बाइक को लॉन्च किया जाता है। हर साल मार्किट में एक से बढ़ कर एक बाइक लॉन्च की जाती है। आपको बता दे की आज कल मार्किट में बाइक्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी है। ग्राहकों को लेटेस्ट फीचर्स वाली बाइक जायदा पसंद आती है। आपको बता दे की मार्किट में सबसे ज्यादा खरीद उसी बाइक की होती है जिनमे उन्हें बेहतरीन फीचर्स उपलब्थ करवाए गए हो। आज कल के नौजवानो को बाइक में ज्यादा रूचि होती है। उन्हें लेटेस्ट फीचर्स वाली बाइक बेहद पसंद आती है।
आज हम आपको Aprilia RS 457 बाइक के बारे में बातएंगे। इस बाइक में आपको बहुत से नए फीचर्स उपलब्थ करवाए गए है। इस बाइक की डिज़ाइन तथा इसका इंजन बेहद लाजवाब है। ग्राहकों को ये बाइक काफी पसंद आयी है।
Aprilia RS 457 Features :-
आइये तो अब हम आपको इस बेहतरीन बाइक के फीचर्स के बारे में बताते है। आपो बता दे की इस बाइक में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स उपलब्थ करवाए गए है। इस बाइक के सभी फीचर्स ने ग्राहकों का दिल जीत लिया है। इस बाइक में आपको बहुत से ऐसे फीचर्स दिए गए है जो अपने और दूसरी बाइक ने नहीं देखे होंगे।
इस बाइक में आपको छोटे वाइजर और क्लिप-ऑन हैंडलबार दिए गए है। इसमें डुएल LED हेडलैम्प्स तथा शॉर्ट टेल सेक्शन है। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तथा एबीएस के साथ डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल दिया गया है। आपको बता दे की इसमें 3 राइडिंग मोड दिए गए है जिसमे Rain, Eco, Sport शामिल है। इसमें आपको 17 इंच के स्पोर्ट व्हील दिए गए है जिसमे 110/70 फ्रंट टायर तथा 150/60 रियर टायर दिए गए है। इसमें आपको स्लिपर क्लच तथा एक क्विक शिफ्ट भी दिया गया है।
Aprilia RS 457 Engine & Mileage :-
आइये अब हम आपको इस बाइक के दमदार इंजन तथा झक्कास माइलेज के बारे में बताते है। आपको बता दे की इस बाइक के इंजन को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है। ग्राहकों का कहना है की इस बाइक के इंजन की क्वालिटी काफी अच्छी है। आपको बता दे की ग्राहकों की पहली डिमांड इंजन को लेकर होती है इसलिए कंपनी ने बाइक के इंजन को ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रख कर तैयार किया है।
इस बाइक में 457 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 47 bhp की पावर तथा 48.8 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दे की इसके इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। अगर हम बात करे इस बाइक की माइलेज की तो इसमें आपको 33 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है।
Aprilia RS 457 Competitor :-
आइये तो अब हम आपको इस बेहतरीन बाइक के कॉम्पिटिटर के बारे में बताते है। आपको बता दे की इस बाइक ने अपने लाजवाब फीचर्स के कारन मार्किट में बहुत सी बाइक्स को टक्कर दी है। इस बाइक को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है तथा ग्राहकों ने इसकी खरीद भी काफी ज्यादा की है।
इस बाइक ने अपने लाजवाब फीचर्स तथा दमदार इंजन के कारन मार्किट में धमाल मचा दिया है। ग्राहक तो इस बाइक की बहुत तारीफ कर रहे है। इस बाइक ने Ninja 400, 390 duke, Yamaha R3 जैसी कई बाइक्स को टक्कर दी है। आपकी जानकरी के लिए हम आपको बता दे की मार्किट में ग्राहकों ने इस बाइक की खरीद भी काफी कम की। अधिकतर ग्राहकों ने Aprilia RS 457 बाइक की ही खरीद की है।
Aprilia RS 457 Price :-
आइये तो अब हम आपको इस बेहतरीन बाइक की कीमत के बारे में बताते है। आपको बता दे की इस बाइक की कीमत है 4,10,007 रूपए। आप इस बाइक को किसी भी शोरूम से खरीद सकते है। आप चाहे तो इस बाइक को आप EMI द्वारा भी खरीद सकते है।